नई दिल्ली: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच बीते 7 अक्टूबर से भीषण जंग जारी है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के तेल अवीव पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनसे मुलाकात की. इसके बाद दोनों नेताओं ने मीडिया के सामने बयान जारी किया. इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि आतंकवादी संगठन हमास ने 13 सौ से ज्यादा लोगों की हत्या की है, इनमें 31 अमेरिका के भी नागरिक शामिल हैं. हमास ने बच्चों समेत कई लोगों को बंधक बना लिया है. उसने आईएसआईएस जैसे अत्याचार किए हैं.
राष्ट्रपति बाइडेन ने आगे कहा कि कल गाजा के अस्पताल में विस्फोट से मुझे बहुत दुख हुआ. मैंने जो देखा है, उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह दूसरी टीम द्वारा किया गया था, इजरायल द्वारा नहीं. बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा था कि हमास का खात्मा जरूरी है लेकिन अगर इजराइल गाजा पर कब्जा करता है तो ये उसकी बड़ी गलती साबित होगी. उन्होंने कहा कि हमास ने इस युद्ध में बर्बरता की है. ऐसे में इस संगठन का समाप्त होना जरूरी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस युद्ध में अभी तक इजराइल के 1,400 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं 3,600 लोग घायल हैं. गाजा पट्टी की बात करें तो वहां तकरीबन 2,500 लोगों की जान जा चुकी है. इससे पहले इजराइल के रक्षा मंत्री गैलेंट ने कहा था कि गाजा पट्टी में हमास के आतंकियों ने लगभग 200 इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया है. उन्होंने कहा था कि इजराइल की सेना बंधक बनाए गए लोगों का पता लगाने की हर संभव कोशिश कर रही है.
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…