नई दिल्ली: आतंकवादी संगठन हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर केंद्र सरकार के रुख को लेकर शरद पवार ने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि भारत सरकार सौ प्रतिशत इजरायल का समर्थन कर रही है. […]
नई दिल्ली: आतंकवादी संगठन हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर केंद्र सरकार के रुख को लेकर शरद पवार ने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि भारत सरकार सौ प्रतिशत इजरायल का समर्थन कर रही है.
शरद पवार ने कहा कि इस मुद्दे पर अगर हम भारत सरकार के आधिकारिक बयान को देखें तो भारत सरकार पूरे सौ फीसदी इजरायल के साथ नहीं है. एनसीपी प्रमुख ने कहा कि यह काफी संवेदनशील मुद्दा है और इसपर कोई भी फैसला लेने वक्त केंद्र सरकार को ईरान, यूएई, अफगानिस्तान और गल्फ देशों को ध्यान रखना होगा. हम उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.
इससे पहले इजरायल पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल का समर्थन किया था. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.
बता दें कि इससे पहले बीते हफ्ते शनिवार को आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था. इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और गाजा पट्टी पर हवाई हमले शुरु कर दिए. इजरायल पर हुए आतंकी हमले की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है. अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और इटली समेत तमाम देशों ने इजरायल का समर्थन किया है.
Israel-Hamas War: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी से की फोन पर बात