भोपाल/नई दिल्ली: इजराइल-हमास युद्ध को लेकर देश में सियासी बयानबाजी तेज हैं. जहां एक ओर केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और उसके समर्थक इजराइल के पक्ष में खड़े हैं. वहीं, कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां फिलिस्तीन का समर्थन कर रही है. इस बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजवर्गीय ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पूरा देश युद्ध में इजराइल का समर्थन कर रहा है, लेकिन कांग्रेस हमास के आतंकियों को सपोर्ट कर रही है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर-1 विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजयवर्गीय ने एक जनसभा को संबोधित करते ये बातें कही हैं.
इसके साथ ही बीजेपी सांसद बंदी संजय कुमार ने भी फिलिस्तीन को समर्थन करने को लेकर कांग्रेस पार्टी को घेरा है. उन्होंने कहा है कि हमास का पक्ष लेकर कांग्रेस और एआईएमआईएम दोनों ही पार्टियां आतंकवाद का समर्थन कर रही हैं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यूपीए के शासनकाल के दौरान भारत को सबसे खतरनाक आतंकी हमलों को झेलना पड़ा था. संजय कुमार ने आगे कहा कि कांग्रेस और एआईएमआईएम ने हमेशा से ही पीएफआई और हमास के आतंकियों का समर्थन किया है. हालांकि बीते 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश को इन आतंकी हमलों के बचाकर रखा है.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कांग्रेस पार्टी को घेरा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस खुले तौर पर हिंसा के साथ खड़ी है. वो देश और इसके नागरिकों की रक्षा कैसे कर पाएगी? केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता आज आतंकवादी संगठनों का समर्थन कर रहे हैं. बता दें कि सोमवार को कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस प्रस्ताव पारित कर इजराइल और हमास से संघर्ष विराम का आह्वान किया. इसके साथ ही फिलिस्तीनी लोगों की जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान से जीने के अधिकारों की बात भी कही गई.
आतंकवाद की समर्थक है कांग्रेस और AIMIM… इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध पर बोले BJP सांसद बंदी संजय कुमार
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…