नई दिल्ली: इजरायल और हमास युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्टैंड पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम आतंकवाद के बड़े पीड़ित हैं, इसलिए हम आतंकवाद पर हमेशा कड़ा रुख अपनाते हैं. अगर हम ये कहें कि जब आतंकवाद हम पर प्रभाव डालता है तो ये गंभीर है और जब दूसरों के साथ ऐसा होता है तो ये गंभीर नहीं है. इससे हमारी कोई विश्वसनीयता नहीं होगी. विदेश मंत्री ने कहा कि हमें आतंकवाद पर एक सतत स्थिति बनाए रखने की आवश्यकता है.
बता दें कि एस जयशंकर का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब मध्य पूर्व में इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. इस बीच इजराइल में संघर्ष विराम पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव से भारत ने खुद को अलग कर लिया है. इसके साथ ही भारत ने इजरायल पर हुए आतंकी हमलों के लिए हमास की निंदा भी नहीं की है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि मैं आप सभी को यूक्रेन युद्ध का उदाहरण देकर समझता हूं. मुझे मालूम है कि इस बात पर काफी ध्यान दिया गया था कि भारत रूस से तेल खरीदने के अपने अधिकार को लेकर कड़ा रुख अख़्तियार किया है. लेकिन मैं चाहता ये हूं कि आप सब भी सोचें, अगर हम दबाव के आगे झुके होते और यह विकल्प नहीं अपनाया होता तो देश में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत कितनी ज्यादा होती. सोचिए यहां महंगाई कितनी ज्यादा बढ़ गई होती. मैं कहना चाहता हूं कि यह केवल गर्व की बात या स्वतंत्रता का बयान नहीं है. एक अच्छी सरकार हमेशा अपने लोगों के हितों के लिए खड़ी होती है.
पूर्व मलेशियाई PM महातिर मोहम्मद ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, गाजा से की कश्मीर की तुलना
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…