Israel-Hamas War: ऑपरेशन अजय पर अनुराग ठाकुर बोले- अब भारत मदद मांगता नहीं बल्कि मदद देता है

नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय चलाया है. इसके तहत शुक्रवार (13 अक्टूबर) को 212 नागरिकों को इजरायल से लेकर एक चार्टेड प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा. इस ऑपरेशन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीते 9 सालों में नरेंद्र मोदी सरकार ने संघर्ष क्षेत्रों में फंसे हुए भारतीयों को ऐसे ही निकाला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अब मदद मांगने वाला नहीं बल्कि दूसरों को मदद देने वाला देश बन गया है.

सरकार ने चलाए हैं कई मिशन

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि चाहे कोरोना महामारी के वक्त हो या फिर यूक्रेन और रूस संघर्ष भारत ने संघर्ष वाले क्षेत्रों में फंसे नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए एक के बाद एक कई मिशन सफलतापूर्वक चलाए हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह जब 212 भारतीय इजरायल से नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे तो केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया.

युद्ध में अब तक हजारों की मौत

बता दें कि आतंकवादी संगठन हमास और इजरायल की सेना के बीच चल रहे युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. हमास के हमले के बाद इजरायल की सेना गाजा में बड़े स्तर पर जवाबी कार्रवाई कर ही है. युद्ध के छठवे दिन इजरायली सेना ने बताया कि अब तक 222 सैनिकों समेत 1300 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, फिलिस्तीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इजरायल के हमले में 1400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

Tags

"Israel-Hamas WarAnurag ThakurBenjamin Netanyahubjp governmentcentral governmentdelhi airportGaza Stripsindia newsIndian governmentinkhabarIsrael hamas conflictIsrael WarIsrael-Gaza AttackModi Governmentnarendra modioperation ajayPalestinePM modiprime minister narendra modiRajeev ChandrasekharWest BankWorld Newsअनुराग ठाकुरइजरायल वारइजरायल हमास युद्धइजरायल-गाजा हमलाइजरायल-हमास संघर्षऑपरेशन अजयकेंद्र सरकारगाजा पट्टीदिल्ली हवाई अड्डानरेंद्र मोदीपीएम मोदीप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीफलस्तीनबीजेपी सरकारबेंजामिन नेतन्याहूभारत समाचारभारत सरकारमोदी सरकारराजीव चन्द्रशेखरवेस्ट बैंक
विज्ञापन