नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय चलाया है. इसके तहत शुक्रवार (13 अक्टूबर) को 212 नागरिकों को इजरायल से लेकर एक चार्टेड प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा. इस ऑपरेशन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीते 9 सालों में नरेंद्र मोदी सरकार ने संघर्ष क्षेत्रों में फंसे हुए भारतीयों को ऐसे ही निकाला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अब मदद मांगने वाला नहीं बल्कि दूसरों को मदद देने वाला देश बन गया है.
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि चाहे कोरोना महामारी के वक्त हो या फिर यूक्रेन और रूस संघर्ष भारत ने संघर्ष वाले क्षेत्रों में फंसे नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए एक के बाद एक कई मिशन सफलतापूर्वक चलाए हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह जब 212 भारतीय इजरायल से नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे तो केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया.
बता दें कि आतंकवादी संगठन हमास और इजरायल की सेना के बीच चल रहे युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. हमास के हमले के बाद इजरायल की सेना गाजा में बड़े स्तर पर जवाबी कार्रवाई कर ही है. युद्ध के छठवे दिन इजरायली सेना ने बताया कि अब तक 222 सैनिकों समेत 1300 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, फिलिस्तीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इजरायल के हमले में 1400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…