Isreal: इजरायली सेना के हमले में मारा गया हमास का कमांडर, एंटी टैंक मिसाइल यूनिट की मिली थी जिम्मेदारी

नई दिल्लीः इजराइली सेना ने गुरुवार को घोषणा की कि गाजा पट्टी में समूह के एंटी टैंक मिसाइल अभियानों के लिए जिम्मेदार हमास के एक कमांडर को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक इजराइल की सेना गाजा पर लगातार हमले कर रही है। इस हमले में सेंट्रल कैंप ब्रिगेड में हमास की एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट के प्रमुख कमांडर इब्राहिम अबू-मघसिब को आईएसए और आईडीएफ खुफिया जानकारी के आधार पर एक लड़ाकू जेट हमले में मार गिराया गया है।

इजरायली सेना की कार्रवाई जारी

इजरायली आर्मी हमास के ठिकानों पर लगातार जमीनी और हवाई हमले कर रही है। गुरुवार को सेना ने एक बड़े कमांडर को मार गिराया। बता दें कि इजरायल ने उतरी गाजा को पहले ही खाली करने का आदेश दिया था। जिसके बाद वहां पर इजरायली सेना लगातार हमले कर रही है। इजरायल की सेना ने 7 नवंबर को इजरायल पर हुए हमले के मास्टरमाइंड मोहसिन अबु जिना को मार गिराया है। जिना हमास के लिए रॉकेट और असलाह के प्रोडक्शन का मास्टरमाइंड था। इजराइली आर्मी के मुताबिक आईडीएफ गाजा में अंदर घुसकर जमीनी हमले कर रही है।

7 अक्टूबर को हमास ने किया था हमला

बता दें कि हमास की ओर से 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले में 1400 से ज्यादा इजरायली नागरिक की जान जा चुकी है। हमले में हजारों लोग घायल हुए थे, जबकि 200 से ज्यादा इजरायल के नागरिकों को हमास ने बंधक बनाया है। इस बीच खबर है कि इजराइली सेना ने 7 अक्टूबर को गाजा की तरफ से इजराइल पर रातोंरात मिसाइल हमले का मास्टरमाइंड हमास आतंकी को मार गिराया है।

गाजा में इजरायल की कार्रवाई जारी

इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा कि उसने हमास के हथियार उत्पादन संभाग के प्रमुख मोहसिन अबु जिना को मार गिराया है। बयान के अनुसार जिना हमास के लिए रॉकेट और असलाह का उत्पाद करता था। साथ ही इजरायली सेना ने कहा कि आतंकियों को चुन चुनकर मारा जा रहा है। साथ ही आतंकी ठिकानों को भी ध्वस्त किया जा रहा है। ऐसे ही एक हमले में अबु जिना को मार गिराया गया है।

Tags

Asia Hindi NewsinkhabarMajor commander of Hamas killed in Israeli army attackwas given command of anti-tank missile
विज्ञापन