इजराइल पर हमास के हमले को लेकर बोले ओवैसी, कहा- प्रार्थना है फिलिस्तीन…

नई दिल्ली। फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के इजराइल पर किए गए रॉकेट हमले को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि शांति बने रहे। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रार्थना है कि फिलिस्तीन के कब्जे वाले इलाकों में शांति बनी रहे।

क्या कार्रवाई की इजराइल ने?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइल के चिकित्सकों ने बताया कि हमास के हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 100 के पार हो गई है। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 160 लोगों की मौत हुई और 1 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। इजराइल ने हमास के ऑपरेशन ‘अल-अक्सा फ्लड’ के जवाब में ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड’ की घोषणा की है। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई कर रहा है।

क्या कहा बेंजामिन नेतन्याहू ने ?

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देश के लोगों से कहा कि हम युद्ध में हैं और इसे हम ही जीतेंगे। उनके बाद रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने भी यही बात दोहराते हुए कहा कि आईडीएफ की जरूरतों के मुताबिक आरक्षित सैनिकों के मसौदे को मंजूरी दे दी गई है।

पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने इस मामले पर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं। उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष और पीड़ित परिवारों के साथ हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

एयर इंडिया की उड़ान रद्द

इसी बीच एयर इंडिया ने नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए फ्लाइट संख्या एआई 139 और वापसी की फ्लाइट एआई 140 को रद्द कर दिया है। बता दें कि उड़ान एआई 139 भारतीय समय के अनुसार शनिवार दोपहर 3.35 बजे रवाना होनी थी। वहीं तेल अवीव से वापसी की उड़ान इजराइल के समय के अनुसार रात 10.10 बजे थी।

Tags

Aimim Asaduddin OwaisiAttack On Israelbenjamin netanyahu israelhindi newsinkhabarIsrael-Gaza AttackNews in HindiPM modi
विज्ञापन