Israel Embassy: इजराइल दूतावास के पास विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

नई दिल्लीः इजराइल दूतावास के पास हुए संदिग्ध विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इजराइल दूतावास के पास 26 दिसंबर को संदिग्ध विस्फोट हुआ था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पूरा मामला मंगलवार […]

Advertisement
Israel Embassy: इजराइल दूतावास के पास विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Tuba Khan

  • December 30, 2023 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः इजराइल दूतावास के पास हुए संदिग्ध विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इजराइल दूतावास के पास 26 दिसंबर को संदिग्ध विस्फोट हुआ था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पूरा मामला

मंगलवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब इस्राइल एबेंसी के पास धमाके की खबर मिली थी। पुलिस को देर शाम तक जांच में धमाके आदि के कोई निशान व सबूत बरामद नहीं हुए थे, पर पुलिस को मौके से इस्राइल दूतावास के नाम लिखा एक पत्र प्राप्त हुआ था। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध भी दिखाई दिए थे। बता दें एनएसजी और एनआईए की टीम घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंची थी।

दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई थी

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी थी और नए साल के जश्न व दो घटनाओं के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीमावर्ती इलाकों के पास अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। एक अधिकारी ने कहा था कि इजराइल दूतावास और दिल्ली में यहूदी प्रतिष्ठानों के आसपास के इलाकों में सुरक्षा कर्मियों का सुरक्षा पहरा है। कई सीसीटीवी फुटेज की निगरानी शुरू की गई। पुलिस ने कहा था कि वह हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि विशेष टीमें विस्फोट के समय और विस्फोट से पहले गुजरने वाले सभी वाहनों के पंजीकरण नंबरों की जांच कर रही हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घटनास्थल के पास इजराइली राजदूत को संबोधित एक पत्र मिला है।

यह भी पढ़ें- http://Isreal embassy: इजरायली दूतावास के पास धामके, दिल्ली पुलिस पर सवाल, क्षेत्र में सक्रिय फोन की होगी जांच

Advertisement