Israel: इजरायल में हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया, बोलें- इस घटना से उन्हें गहरा आघात….

नई दिल्लीः आतंकी संगठन हमास ने आज सुबह इजरायल पर हमला कर दिया। हमास ने इजराय पर 5000 हजार रॉकेट दाग दिए। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहु ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि – उनको इस हमले की भाड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं इस घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिेक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संकट में भारत इजरायल के साथ खड़ा है।

पीएम मोदी ने संवेदना व्यक्त की

इजरायल पर हुए हमले को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि इजरायल में हुए आतंकी हमलों से उन्हें गहरा आघात लगा है। उन्होने कहा कि गंभीर संकट के दौर में भारत इजरायल के साथ खड़ा है। साथ ही उन्होंने पीड़ितों और प्रभावित परिवार के लिए सहानुभूती प्रकट करते हुए कहा कि इजरायल में गंभीर मानवीय संकट के इस समय में भारत उनके सा खड़ा है।

बता दें कि इजरायल औऱ भारत फिलस्तीन संबंधो के बीच कई पीएम मोदी का बयान कई मायनों में अहम है। दरअसल भारत का फिलस्तीन से गहरा संबंध है। हमाज के कब्जे वाली विवादित धरती से इजरायल पर हुए रॉकेट हमलों के मामले में पीएम मोदी ने हमाक का नाम लिए बगौर उन्होंने इसे आतंकी घटना करार दिया।

इजरायल ने भारत को शुक्रिया कहा

इजरायल और भारत के बीच गहरा संबंधो को पता इस बात से चलता है की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया के कुछ ही मिनट बाद इस्राइल के राजदूत ने पीएम मोदी का आभार प्रकट किया। राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि भारत का नैतिक समर्थन बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि इस्राइल इस संकट से जल्द बाहर निकलेगा। पीएम मोदी का बयान शनिवार शाम 4.44 बजे आया, इसके सिर्फ 6 मिनट बाद नाओर गिलोन ने शाम लगभग 4.50 बजे ट्वीट किया।

Tags

india israel relations in hindiIndia News In Hindiinkhabarlatest india newspalestine israel conflictpalestine newspalestine vs israelpalestine vs israel warpalestine vs israel war livepalestine vs israel who won
विज्ञापन