वायनाड/नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार-23 अक्टूबर को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामंकन दाखिल किया. इस दौरान उनकी मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे. नामांकन से पहले किया रोड शो प्रियंका गांधी ने वायनाड से नामांकन […]
वायनाड/नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार-23 अक्टूबर को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामंकन दाखिल किया. इस दौरान उनकी मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे.
प्रियंका गांधी ने वायनाड से नामांकन दाखिल करने से पहले अपनी मां और भाई के साथ एक भव्य रोड शो किया. इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान रोड के झंडे को लेकर कांग्रेस पार्टी अपने विपक्षियों के निशाने पर आ गई है.
सोशल मीडिया पर बीजेपी से जुड़े और उसके समर्थक माने जाने वाले कई लोगों ने दावा किया है कि प्रियंका के रोड में सिर्फ हरे झंडे ही दिखाई दिए. हमारे राष्ट्र ध्वज तिरंगे का वहां पर नामो-निशान तक नहीं था.
बता दें कि प्रियंका गांधी पहली बार कोई चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा ने उनके वायनाड में उनके खिलाफ नाव्या हरिदास को मैदान में उतारा है. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को अपने पास रखा और वायनाड छोड़ दी. वायनाड में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 नवंबर को यहां नतीजे आएंगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट