नई दिल्ली। बीते शुक्रवार सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई विवादित फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. हालांकि इस फिल्म पर विवाद अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है जहां लगातार देश के कई राज्यों में फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी कुछ राजनीतिक दल इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं. इसी बवाल के बीच केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनुराग ठाकुर ने कहा है कि फिल्म का विरोध करने वाले PFI-ISIS के समर्थक हैं.
दरअसल केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री का ये बयान रविवार को सामने आया है. वह गुरुग्राम में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जिस बीच उन्होंने फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर बात की. उन्होंने कहा हिंदुओं और क्रिश्चियन बेटियों को आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए बहला-फुसलाकर जोड़ा जाता है अगर वो हां कर दें तो उन्हें आतंक के रास्ते में जाने को मजबूर किया जाता है लेकिन अगर वो ना कर दें तो उन्हें गोली मार दी जाती है. ये एक फिल्म नहीं है बल्कि समाज की बहुत बड़ी सच्चाई है. बच्चियों को अपने धर्म में बहला-फुसलाकर कुछ लोग ले जाना चाहते हैं और उन्हें आतंकवाद के रास्ते पर ले जाया जाता है. ये फिल्म ऐसे लोगों का चेहरा बेनकाब कर रही है लेकिन कुछ राजनीतिक दल इस फिल्म का विरोध कर रहे है।
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि यदि वो इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं वह पीएफआई और आतंकवादियों के समर्थक हैं. इसके अलावा उन्होंने मंच से जनता को इस फिल्म को देखने की अपील भी की है.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…