नई दिल्ली। बीते शुक्रवार सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई विवादित फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. हालांकि इस फिल्म पर विवाद अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है जहां लगातार देश के कई राज्यों में फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है. सुप्रीम […]
नई दिल्ली। बीते शुक्रवार सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई विवादित फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. हालांकि इस फिल्म पर विवाद अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है जहां लगातार देश के कई राज्यों में फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी कुछ राजनीतिक दल इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं. इसी बवाल के बीच केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनुराग ठाकुर ने कहा है कि फिल्म का विरोध करने वाले PFI-ISIS के समर्थक हैं.
#WATCH | 'The Kerala Story' is not just a film. There are some people who want to lure girls into the path of terrorism, and their face has been exposed in this film. Some political parties are opposing it. If they are protesting then they support PFI, terrorism and ISIS: Union… pic.twitter.com/PIhN4HqFGS
— ANI (@ANI) May 7, 2023
दरअसल केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री का ये बयान रविवार को सामने आया है. वह गुरुग्राम में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जिस बीच उन्होंने फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर बात की. उन्होंने कहा हिंदुओं और क्रिश्चियन बेटियों को आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए बहला-फुसलाकर जोड़ा जाता है अगर वो हां कर दें तो उन्हें आतंक के रास्ते में जाने को मजबूर किया जाता है लेकिन अगर वो ना कर दें तो उन्हें गोली मार दी जाती है. ये एक फिल्म नहीं है बल्कि समाज की बहुत बड़ी सच्चाई है. बच्चियों को अपने धर्म में बहला-फुसलाकर कुछ लोग ले जाना चाहते हैं और उन्हें आतंकवाद के रास्ते पर ले जाया जाता है. ये फिल्म ऐसे लोगों का चेहरा बेनकाब कर रही है लेकिन कुछ राजनीतिक दल इस फिल्म का विरोध कर रहे है।
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि यदि वो इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं वह पीएफआई और आतंकवादियों के समर्थक हैं. इसके अलावा उन्होंने मंच से जनता को इस फिल्म को देखने की अपील भी की है.