नई दिल्ली. गृह मंत्रालय को भेजी गई इंटेल रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई खालिस्तान आंदोलन को पुनर्जीवित करने के लिए अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में रह रहे अलग-अलग प्रो खालिस्तान समूहों से संपर्क बना रही है. पिछले महीने की रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए पांचवें वार्षिक निधि का आयोजन न्यूयॉर्क में किया गया था. इस इवेंट में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया जिसमें कई प्रो खालिस्तान नेता शामिल थे. पाकिस्तान और अमेरिकी थिंक टैंक के कई सदस्यों ने भी इसमें भाग लिया. इंटेल एजेंसियों की माने तो आईएसआई ने पाकिस्तानी अमेरिकी थिंक टैंक को ऐसी भारत विरोधी गतिविधियों के लिओ धन मुहैया कराया था.
ये पहली बार नहीं है जब विदेशी सरजमीं पर ऐसी भारत विरोधी गतिविधियां देखी गई हों. भारत विरोधी अभियान के पीछे ब्रिटेन में भी आईआईआई का हाथ देखा गया है. पाकिस्तान एजेंसियों ने पिछले साल 23 नवंबर को एक समारोह का आयोजन किया था जिसमें 60 ब्रिटेन आधारित कट्टरपंथियों ने भाग लिया था रिपोर्ट के अनुसार कई प्रो खालिस्तानी नेताओं ने खालिस्तान आंदोलनों में उनके योगदान पर प्रकाश भी डाला.
ऐसे में आईएसआई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) की भारत के खिलाफ एक और नई साजिश का खुलासा हुआ है. क्योंकि अब बदनाम खूफिया एजेंसी आईएसआई खालिस्तानी आतंकियों की मदद कर भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने में जुट गई है. आईएसआ हमेशा से ही ऐसी गतिविधियों में शामिल रहा है जिससे सीधे तौर पर भारत को नुकसान पहुंचे. इस एजेंसी ने भारत के खिलाफ गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हमेशा हर मुमकिन कोशिश की है.
बेटे के शव के साथ कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर फंसी मां, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बढ़ाया मदद का हाथ
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…