Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी आनंद पीरामल की संगीत सेरीमनी में पत्नी गौरी खान के साथ जमकर थिरके शाहरुख खान

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी आनंद पीरामल की संगीत सेरीमनी में पत्नी गौरी खान के साथ जमकर थिरके शाहरुख खान

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल से होगी. उदयपुर स्थित द ओबरॉय उदयविलास में शादी की तैयारियां पूरी की जाएंगी. प्री-वेडिंग सेरीमनी में शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान के साथ परफॉर्मेंस दी.

Advertisement
Shah Rukh Khan, Gauri Khan, Isha Ambani, Anand Piramal, ईशा अंबानी, आनंद पीरामल, shah rukh khan gauri khan dance, india news
  • December 9, 2018 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी के लिए देश और विदेश से मेहमान पहुंच चुके हैं. बॉलीवुड सितारों का जमघट भी लग चुका है. शनिवार को उदयपुर में प्री-वेडिंग की रस्में शुरू हो गईं. उदयपुर के आलीशान लेक पिचोला के किनारे बने द ओबरॉय उदयविलास में संगीत सेरीमनी हुई. यह होटल 50 एकड़ में फैला हुआ है. ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से 12 दिसंबर को होगी. बेटी की शादी में मुकेश अंबानी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.

संगीत सेरीमनी को और शानदार बनाने के लिए बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने पत्नी गौरी के साथ शानदार परफॉर्मेंस दी. शाहरुख ने पत्नी के साथ कई रोमांटिक और डांस नंबर्स पर डांस कर महफिल अपने नाम कर ली. फैन्स ने शायद ही कभी शाहरुख और गौरी को एक साथ डांस करते देखा हो. लिहाजा दोनों को रोमांटिक गानों पर डांस करते देख समां और रंगीन हो गया. शाहरुख और गौरी के अलावा अभिषेक और एेश्वर्या राय ने डांस परफॉर्मेंस दी.

https://www.instagram.com/p/BrKlXXoA-oY/

https://www.instagram.com/p/BrKdPW_Ar3f/

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में बिजली सप्लाई के लिए बिछी अलग से लाइन, प्राइवेट जनरेटर भी लगे

बॉलीवुड सितारों के अलावा ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर बेयोंसे भी रविवार को उदयपुर पहुंच गईं. रेड लिप कलर और घुंघराले बालों में बेयोंसे बेहद स्टाइलिश नजर आईं. वह रविवार रात को परफॉर्मेंस देंगी. इसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन और नवविवाहित प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के अलावा कई नामी हस्तियां शामिल होंगी. बेयोंसे के यहां पहुंचने की चर्चाएं सितंबर से ही थीं. उन्होंने इटली के लेक कोमो में ईशा और आनंद की सगाई में अमेरिकी सिंगर जॉन लेजेंड के साथ परफॉर्मेंस दी थी. 

Isha Ambani Anand Piramal Pre Wedding : ईशा अंबानी -आनंद पीरामल के प्री-वेडिंग में पहुंची अमेरिकी सिंगर बियॉन्से, देंगी लाइव परफॉर्मेंस

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Dance Video: शाहरुख खान के मितवा गाने पर जमकर नाचे ईशा अंबानी और आनंद पीरामल

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Photos Videos: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शानदार शादी समारोहों के फोटो और वीडियो

https://www.instagram.com/p/BrKhhXTgoZ6/

Tags

Advertisement