मुंबई. भारत के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का वेडिंग रिसेप्शन सेरेमनी हो रहा है. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का ये दूसरा वेडिंग रिसेप्शन है. इस दूसरे वेडिंग रिसेप्शन को अंबानी परिवार आयोजित कर रहा है. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के इस दूसरे वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन मुंबई के शानदार और बेहतरीन जियो गार्डन में किया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत की तमाम हस्तियां शामिल होंगी. वहीं तमाम मेहृमान जियो गार्डन पहुंच चुके हैं.
आपको बता दें ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी का पहला रिसेप्शन मुंबई के वर्ली स्थित बंगले में हुआ था. ये वही बंगला है जिसमें शादी के बाद ईशा अंबानी और आनंद पीरामल रहेंगे. इस बंगले की कीमत 452 करोड़ रुपये है. शादी के पहले रिसेप्शन में कई राजनेता शरीक हुए जिनमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी, राजीव प्रताप रूड़ी, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, कपिल देव और रतन टाटा सहित कई जाने माने लोग शरीक हुए. ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को हुई थी जिनमें देश विदेश से कई मेहमान आए थे.
ईशा अंबानी के वेडिंग रिसेप्शन में फिल्म फेयर अवार्डी रेखा भारद्वाज अपने सुरों से समां बांधेंगी. इसके अलावा यहां पर कई बॉलीवुड सिंगर्स को लाइव गाते हुए देखा जा सकता है. ईशा अंबानी के वेडिंग रिसेप्शन के चलते जियो गार्डन को खास तरह से सजाया गया है. रिसेप्शन के मौके पर सजाए गए जियो गार्डन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुक हैं. बता दें कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी का तीसरा रिसेप्शन भी जियो गार्डन में 15 दिसंबर को होगा. ऐसी खबरों है कि इस रिेसेप्शन में रिलायंस के कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है.
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…