क्या कुतुबमीनार से भी ऊंचा है ताजमहल? जानें सच्चाई

नई दिल्ली। दिल्ली की बात करें तो सबसे पहले यहां की ऐतिहासिक इमारतों की याद आती है. सबसे ऊंची ईमारत के बारे में सोचा जाए तो सबके जहन में कुतुबमीनार का नाम सबसे पहले आएगा मगर क्या आपने सोचा है की कुतुबमीनार से भी ऊंची कोई चींज हो सकती वो भी ऐसी चीज़ जिसको आप देख कर कह नहीं सकतें की ऐसा भी हो सकता है हम बात कर रहे है आगरा के ताजमहल की तो चलिए जानते है कि अखिरकार सबसे ऊंचा है क्या?

ताजमहल है सबसे ऊंचा

ताजमहल जो कि उतर प्रदेश के आगरा में स्थित है जिसको दुनिया के सातवें अजूबों में रखा गया है. ताजमहल को मुग़ल सम्राट शाहजहां बेगम मुमताज़ की याद में 1632 ईवी में बनवाया था. ये इमारत इतनी खूबसूरत थी कि इस इमारत को बनाने वाले सभी मजदूरो के हाथ तक कटवा दिए थें. इसे बनाने में लगभग 22 साल का समय लगा गया था और यह 42 एकड़ में विस्तृत है. इसकी लम्बाई चौड़ाई की बात करे तो इसका प्रवेश द्वार 151 फीट लम्बा और 117 फीट चौड़ा है. तथा इसकी ऊंचाई 100 फीट है और दिल्ली के कुतुबमीनार की बात करे तो ताजमहल कुतुब मीनार से भी लम्बा है.

इमारतों की ये है लंबाई

लंबाई की बात करे तो ताजमहल की लंबाई 73 मीटर है, जबकि कुतुब मीनार की ओसत लंबाई 72.5 मीटर है. भारतीय संस्कृति की सरकारी वेबसाइट के मुताबिक फीट की बात करें, तो कुतुब मीनार की ऊंचाई 239 फीट है और ताजमहल की ऊंचाई 243 फीट है, इससे स्पष्ट पता चलता है कि ताजमहल कुतुब मीनार से थोड़ा अधिक ही ऊंचा है मगर इस दोनों के बीच लंबाई में ज्यादा फर्क नहीं है.

Tags

Agra tajmahaldelhi qutub minarhighest monumentshow high is Qutub Minarhow high is Taj Mahalinkhabarwhere is Qutub MinarWhere is Taj Mahalwhich is the highest monument
विज्ञापन