लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के अंदर के टकराव ने खूब सुर्खियां बटोरीं. बताया गया कि लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
हालांकि बाद में आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद सबकुछ थोड़ा शांत जरूर हुआ लेकिन अंदरखाने अभी भी सरकार और संगठन के बीच रशाकशी जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी ने बीजेपी विधायकों से मुलाकात करना शुरू कर दिया है.
मुख्यमंत्री योगी ने आज 5 विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित अपने आवास पर बरेली मंडल के भाजपा विधायकों से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने विधायकों से लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही उनके क्षेत्र की समस्याएं को भी सुना. मालूम हो कि सीएम योगी लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद लगातार भाजपा विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं.
उनकी ये मुलाकातें लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की सियासी चर्चाओं का हिस्सा बन रही हैं. पिछले दिनों अपनी ही पार्टी और सरकार में उठे बगावती सुरों के बाद क्या सीएम योगी के मन में कुछ बड़ा चल रहा है? ऐसी यूपी के सियासी चौक-चौराहों पर चर्चा चल रही है.
योगी का पत्ता काटने को बेचैन केशव प्रसाद, बड़ा प्लान बनाने में जुटे?
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…