Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राज्यसभा की सीट के लिए 30 दिसम्बर को ही तैयार हो चुका था संजय सिंह का एफिडेविट तो क्या औपचारिकता के लिए बुलाई गई थी PAC मीटिंग

राज्यसभा की सीट के लिए 30 दिसम्बर को ही तैयार हो चुका था संजय सिंह का एफिडेविट तो क्या औपचारिकता के लिए बुलाई गई थी PAC मीटिंग

संजय सिंह का 30 दिसंबर को तैयार किया गया एफीडेविट आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गई पीएसी मीटिंग पर सवाल खड़े कर रहा है. एफीडेविट पर 31 दिसंबर की तारीख दर्ज है ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या पार्टी में पहले ही तय हो गया था कि राज्यसभा किसे भेजा जाना है.

Advertisement
संजय सिंह राज्यसभा एफीडेविट
  • January 5, 2018 12:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. 16 जनवरी को दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए होने चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को औपचारिक तौर पर इसके लिए तीन नामों का ऐलान कर दिया. आप ने पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की मीटिंग में सर्वसम्मति से नामों का ऐलान करने का दावा किया. लेकिन संजय सिंह की तारीख एफिडेविट कुछ और ही कहानी कह रही है. संजय सिंह के ई- एफिडेविट में 30 दिसबंर 2017 की तारीख है. जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं कि पार्टी ने पहले से ही नामों की तैयारी कर ली थी और जो लोग राज्यसभा भेजे जाने थे उन्हें अपने नाम की पहले से ही जानकारी थी. क्या पीएसी की बैठक सिर्फ बाकी सदस्यों के साइन कराने के लिए ही बुलाई गई थी?

बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पीएसी की बैठक हुई थी जिसमें राज्यसभा भेजे जाने वाले नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई. पीएसी की मीटिंग के बाद बताया गया कि 18 नामों पर चर्चा हुई थी लेकिन सुशील गुप्ता, संजय सिंह और एनडी गुप्ता के नाम के ऐलान के बाद से ही बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया था. इस बाबत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा था कि पार्टी के आलाकमान ने सुशील गुप्ता का राज्यसभा टिकट नवंबर में ही फिक्स कर दिया था.

अजय माकन ने अपने ट्वीट में कहा था कि 28 नवंबर को सुशील गुप्ता अपना इस्तीफा देने आए थे. मैंने उनसे पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं. उन्होंने मुझसे कहा सर मुझे राज्यसभा की टिकट देने का वादा किया गया है. इस पर मैंने हंसते हुए उनसे कहा ऐसा संभव नहीं है. सुशील भी मुस्कुराए और कहा सर आप नहीं जानते हैं. अजय माकन के साथ सुशील का ये डिस्कशन था जिसे माकन ने ट्वीट करके बताया. इसके साथ ही माकन ने सुशील की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक अच्छे इंसान है जिन्हें दान पुण्य के लिए जाना जाता है.

राज्यसभा सीट को लेकर अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल से पूछा सवाल, आप तो राजनीति बदलने आए थे, फिर एक बीजेपी और एक कांग्रेस से क्यों पकड़ लाए?

Tags

Advertisement