Advertisement

यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन से दुखी हैं PM मोदी? काशी की स्पीच से मिले संकेत

वाराणसी/लखनऊ: लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद मंगलवार (18 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की. जिसके तहत 20 हजार करोड़ रुपए 9.60 करोड़ किसानों के खाते में डाले गए. इस बीच पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित […]

Advertisement
यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन से दुखी हैं PM मोदी? काशी की स्पीच से मिले संकेत
  • June 18, 2024 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

वाराणसी/लखनऊ: लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद मंगलवार (18 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की. जिसके तहत 20 हजार करोड़ रुपए 9.60 करोड़ किसानों के खाते में डाले गए. इस बीच पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसान, महिला, विकास और काशी पर अपनी बात कही.

हालांकि, उनके 27 मिनट के भाषण की एक खास बात रही. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान एक बार भी विपक्ष और राजनीति की बात नहीं की. उनके इस स्पीच के सोशल मीडिया पर अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं, इसी वजह से उन्होंने राजनीति की बात ही नहीं की.

यूपी में 29 सीटें हारी बीजेपी

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से बड़ा झटका लगा. यहां बीजेपी को 80 में से सिर्फ 33 सीटों पर संतोष करना पड़ा. वहीं, विपक्षी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने 43 सीटों पर जीत हासिल की. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी में 62 सीटों पर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी की समर्थकों से अपील, सोशल मीडिया से हटा सकते हैं ‘मोदी का परिवार’

Advertisement