iTV Survey: बीजेपी ने मंगलवार को सौगात-ए-मोदी अभियान की शुरुआत की। इसके तहत देश के 32 लाख गरीब मुस्लिमों को ईद मनाने के लिए विशेष किट दी जाएगी। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने इसकी जिम्मेदारी संभाली है। इसमें भाजपा के 32 हजार कार्यकर्ता 32 हजार मस्जिदों के साथ मिलेंगे और फिर वंचितों तक यह किट पहुंचाई जाएगी। विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर हो गई है। इसे लेकर iTV सर्वे में लोगों ने अपनी राय दी है।
ईद पर सौगात ए मोदी कार्यक्रम के तहत मोदी सरकार 32 लाख मुस्लिमों को एक स्पेशल किट का तोहफा दे रही है .. आपकी राय?
सराहनीय कदम- 24 %
ग़रीब मुस्लिमों को फ़ायदा -39 %
मुस्लिमों का भरोसा मज़बूत होगा -29 %
कह नहीं सकते-8 %
सौगात ए मोदी से विपक्ष को क्यों टेंशन हो रही है?
आलोचना विपक्ष का काम -30 %
वोट बैंक की चिंता -36 %
सरकार की छवि मज़बूत होगी -32 %
कह नहीं सकते -2
बीजेपी की इस घोषणा का असल मकसद सिर्फ चुनावी लाभ लेना है?
हां -44 %
नहीं -54 %
कह नहीं सकते -2 %
विपक्ष बीजेपी सरकार पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगता है.. आपकी राय?
मुस्लिम विरोधी है बीजेपी सरकार -12 %
मुस्लिम विरोध के आरोप झूठ -40 %
सबका साथ सबका विश्वास एजेंडा -39 %
कह नहीं सकते-9 %
यह भी पढ़ें-
राम नवमी पर रामेश्वरम जाएंगे पीएम मोदी, तमिलनाडु के लोगों को देंगे बड़ी सौगात