IRCTC की ऐप और वेबसाइट गुरुवार को फिर डाउन हो गई। इसकी वजह से यात्रियों को टिकट बुक करने में दिक्कत आ रही है। IRCTC की साइट और ऐप एक महीने में दूसरी बार डाउन हुई है।
नई दिल्लीः भारतीय रेलवे की IRCTC की वेबसाइट और ऐप एक बार फिर डाउन हो गए हैं। वेबसाइट और ऐप डाउन होने की वजह से यात्री टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। जब टिकट बुक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट या ऐप को खोला जाता है तो उस पर एक मैसेज आता है। इसमें लिखा है कि साइट मेंटेनेंस की वजह से डाउन है। वेबसाइट डाउन होने की वजह से लाखों लोगों को परेशानी हो रही है। आईआरसीटीसी ने अभी तक इसपर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है।
साइट न चलने परेशान लोग अब सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने रेल मंत्री और रेल मंत्री को टैग करके कहा, ‘सुबह 10 बजे IRCTC की साइट क्रैश हो जाती है और जब यह खुलती है, तो सभी तत्काल टिकट बुक जाते हैं। यह स्कैम नहीं तो क्या है।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भारत चांद पर पहुंच गया, लेकिन भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग ऐप क्रैश हुए बिना तत्काल बुकिंग को संभाल नहीं सकता। यह 2024 है और एक स्टेबल सर्वर रखना कोई रॉकेट साइंस नहीं होना चाहिए!’
इससे पहले 9 दिसंबर को भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट एक घंटे के लिए डाउन हो गई थी। जिसके कारण यात्री तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाए थें। आपको बता दें तत्काल टिकट ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन से छूटने से एक दिन पहले बुक किए जाते हैं। ऐसी क्लास की टिकट 10 बजे बुक किए जाते हैं और नॉन एसी क्लास की बुकिंग 11 बजे की जाती हैं।
ये भी पढ़ेंः- हरिद्वार में गंगा स्नान के वक़्त हुआ बड़ा हादसा, 2 नाबालिग बच्चे नदी में डूबे