IRCTC: नवरात्रि के दौरान व्रतियों को रेलवे का तोहफा! मिलेगा दुर्गा पूजा स्पेशल खाना

नई दिल्ली. IRCTC durga puja special thali: नवरात्रि की शुरुआत हो गई है, नवरात्रि के नौ दिनों तक लोग माँ-दुर्गा की पूजा उपासना करते हैं. इस दौरान लोग व्रत भी रखते हैं. कुछ लोग नवरात्रि के पहले और अंतिम दिन व्रत रखते हैं तो कुछ लोग पूरे नौ दिनों का उपवास करते हैं. ऐसे में, […]

Advertisement
IRCTC: नवरात्रि के दौरान व्रतियों को रेलवे का तोहफा! मिलेगा दुर्गा पूजा स्पेशल खाना

Aanchal Pandey

  • September 27, 2022 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. IRCTC durga puja special thali: नवरात्रि की शुरुआत हो गई है, नवरात्रि के नौ दिनों तक लोग माँ-दुर्गा की पूजा उपासना करते हैं. इस दौरान लोग व्रत भी रखते हैं. कुछ लोग नवरात्रि के पहले और अंतिम दिन व्रत रखते हैं तो कुछ लोग पूरे नौ दिनों का उपवास करते हैं. ऐसे में, नवरात्रि के दौरान भारतीय रेलवे ने व्रतियों को ख़ास तोहफा दिया है. रेलवे ने व्रतियों के लिए दुर्गा पूजा स्पेशल थाली का आयोजन किया है. अब दुर्गा पूजा के दौरान रेलवे से यात्रा कर रहे लोगों को व्रत वाला खाना दिया जाएगा. रेलवे ने व्रतियों को ध्यान में रखते हुए इस स्पेशल थाली का आयोजन किया है.

क्या है दुर्गा पूजा स्पेशल थाली

व्रतियों के व्रत थाली के अलावा रेलवे ने दुर्गा पूजा स्पेशल थाली का भी आयोजन किया है. इस थाली में बंगाली पकवान होंगे, आईआरसीटीसी चलती ट्रेनों में विशेष दुर्गा पूजा व्यंजनों को भी यात्रियों के लिए उपलब्ध करवाएगा, यानी यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान एक से बढ़कर एक बंगाली पकवानों को चखने का विशेष आनंद मिलेगा. इस थाली में खिचड़ी, लुची, आलू दम, रसगुल्ला आदि तमाम शाकाहारी पकवान होंगे.

रेलवे की नवरात्रि स्पेशल थाली

गौरतलब है कि हर साल रेलवे अपने यात्रियों को नवरात्रि के शुभ अवसर पर ख़ास तोहफे देती है. बीते साल रेलवे की ओर से ‘व्रत नवरात्रि’ स्पेशल थालियों की शुरुआत की गई थी, जो इस साल भी दी जा रही है. वहीं, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस साल भी नवरात्रि के दौरान यात्रियों को उनके यात्रा मार्ग पर बिना प्याज-लहसुन वाला सादा व्रत वाला भोजन परोसा जाएगा. उनके अनुसार इसके लिए यात्रियों को 1323 पर फोन कर ऑर्डर देना होगा और आईआरसीटीसी 400 स्टेशनों पर उन्हें ये ख़ास सुविधा देगा.

रेलवे अधिकारियों के कहा है कि दुर्गा पूजा के मौके पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा, सियालदह और आसनसोल स्टेशनों के साथ-साथ झारखंड के जसीडीह जंक्शन से गुजरने वाली करीब 70 ट्रेनों में ये खास व्यंजन मिलेंगे. इन स्टेशनों पर आईआरसीटीसी की ई-खानपान सुविधा उपलब्ध है, ऐसे में यात्री 1323 पर फोन कर के अपना ऑर्डर दे सकते हैं.

Raid On PFI: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, PFI देश के दुश्मन और अलकायदा की परछाई है

Advertisement