दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने IRCTC घोटाला मामले में होने वाली सुनवाई 19 जनवरी 2019 तक के लिए टाल दी गई है. जबकि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को इसी मामले में बेल दिए जाने के मामले में सुबह 11 बजे सुनवाई हुई. उनकी सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा एक अलग कमरे में हुई, जिसके बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को अंतरिम जमानत मिल गई है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पहले से ही चारा घोटाला मामले में रांची में सजा काट रहे हैं. फिलहाल स्वास्थ्य खराब होने के चलते वह रांची के अस्पताल में भर्ती हैं.
इससे पहले हुई पिछली सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश नहीं हो पाए थे, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया था. इससे पहले कोर्ट ने CBI को आदेश दिया था कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू प्रसाद यादव की पेशी और सुनवाई की समुचित व्यवस्था करे. बात दें कि 6 अक्टूबर को हुई सुनवाई के दौरान इसी मामले में कोर्ट ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को पहले ही जमानत दे दी थी.
बता दें कि CBI के अनुसार, रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद ने 2005-06 में कोचर बंधुओं को IRCTC के रांची और पुरी के होटल लीज पर दिलाए थे. जिसके बदले में पटना में तीन एकड़ जमीन ली थी. उसी मामले में ये केस चल रहा है. इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी.
Tej Pratap Yadav Divorce: एेश्वर्या राय से तलाक लेकर ही रहेंगे तेज प्रताप यादव, ये रहा सबूत!
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…