Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IRCTC Pizza Vending Machines: आईआरसीटीसी की पहल, मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर लगाई ऑटोमेटिक पिज्जा वेंडिंग मशीन

IRCTC Pizza Vending Machines: आईआरसीटीसी की पहल, मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर लगाई ऑटोमेटिक पिज्जा वेंडिंग मशीन

IRCTC Pizza Vending Machines: आईआरसीटीसी ने एक पहल की है जिसके तहत महाराष्ट्र के मुंबई स्थित रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक पिज्जा वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं. अब लोग मशीन में सिक्का डालकर पिज्जा ऑर्डर कर सकते हैं. ये मशीन मुंबई के कुछ स्टेशनों पर ही लगाई गई है. इससे यात्रियों को गर्म पिज्जा आसानी से मिल जाएगा.

Advertisement
IRCTC Pizza vending machine
  • January 18, 2019 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. लोगों को अक्सर रेलवे से यात्रा करने के दौरान भूख लगती है. ऐसे में रेलवे का खाना खरीद कर खाना पड़ता है. हालांकि लोगों को रेलवे का खाना पसंद नहीं आता. इस समस्या से निपटने के लिए आईआरसीटीसी ने एक पहल की है. इसके तहत अब मुंबई के कुछ स्टेशन पर पिज्जा वेंडिंग मशीन लगाई गई है. भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन, आईआरसीटीसी ने इससे लोगों को सुविधा दे दी है कि केवल मशीन में रुपये डालकर आसानी से पिज्जा ऑर्डर किया जा सकता है. ये स्वचालित यानि ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन है जिससे यात्री चलते-फिरते अपने खाने के लिए अच्छा और गर्म पिज्जा ले सकते हैं.

आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में देख सकते हैं कि पिज्जा बनने की प्रक्रिया एक ग्राहक द्वारा मशीन में पैसा डालने के बाद शुरू होती है. पैसे डालने के बाद ग्राहक को अपनी पसंद का पिज्जा चुनना होगा. इसके बाद पिज्जा बेस बनाने के लिए आटा मिलाया जाता है और फिर इसमें बाकि सामग्री डाली जाती है. इसके बाद इसे गर्म ओवन में डाल दिया जाता है. तैयार पिज्जा को फिर डिलीवरी सेक्शन में भेजा जाता है, जहां से ग्राहक इसे ले सकता है.

आईआरसीटीसी के ट्वीट में कहा गया है कि खानपान आधुनिकीकरण के हिस्से के रूप में आईआरसीटीसी ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक स्वचालित पिज्जा वेंडिंग मशीन लगाई है. यह मशीन स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए मशीनीकृत तरीके से गर्म पिज्जा देगी. इस मशीन में केवल पिज्जा ही नहीं बल्कि यात्री वेंडिंग मशीन से फ्रेंच फ्राइज़, पॉपकॉर्न, आइसक्रीम और फलों के जूस जैसे अन्य सामान भी ले पाएंगे. अभी के लिए केवल मुंबई के स्टेशन हैं जहां ये मशीन लगाई गई हैं. उम्मीद है कि उन्हें अन्य राज्यों में भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Flipkart Republic Day Sale 2019: गणतंत्र दिवस पर ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट की बंपर सेल, स्मार्टफोन्स पर मिलेगी भारी छूट

Petrol Diesel Prices Today: फिर बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 70.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.97 रुपये प्रति लीटर पर बिका

Tags

Advertisement