इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) अपने ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट से टिकट बुक करवाने पर 10 फीसदी की छूट दे रहा है. पेटीएम भी अपने प्लेटफॉर्म से टिकट बुक कराने पर 100 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है.
नई दिल्लीः त्योहारों के मौसम में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. अब आईआरसीटीसी की ऐप और वेबसाइट से टिकट बुक करवाने पर आपको 10 फीसदी की छूट मिलेगी. इतना ही नहीं, पेटीएम, मोबिक्विक और फ्लिपकार्ट का ‘फोन पे’ ऐप भी अपने प्लेटफॉर्म से भुगतान करने पर ग्राहकों को 100 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है.
ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले ग्राहकों को यह छूट आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in और IRCTC App के जरिए मिलेगी. टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को भुगतान के लिए पेटीएम, फोन पे या मोबिक्विक का इस्तेमाल करना होगा. ‘फोन पे’ के जरिए यात्रियों को पहले दो ट्रांजैक्शन्स पर 50-50 रुपये के ऑफर का लाभ मिलेगा.
ऐसे लें ऑफर का लाभः
1- आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in या इसकी ऐप पर जाएं.
2- यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग-इन करें.
3- अपने टिकट की डिटेल (कहां से कहां तक और तारीख) डालें और अग्रिम फॉर्म भरें.
4- इसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर जाकर जिस मोड से आपको पेमेंट करना हो वह ई-वॉलेट चुनें.
5- इसके बाद इसमें पेटीएम, मोबिक्विक या फोन पे का ऑप्शन चुनकर भुगतान करें.
1 सितंबर से नहीं मिलेगा रेलयात्रियों को मुफ्त यात्रा बीमा, पहले मिलता था 10 लाख तक का कवर