रेल मंत्री पीयूष गोयल को रेलवे की वेबसाइट Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) का नाम कुछ रास नहीं आ रहा. इसे याद रखने में दिक्कत के चलते वे नाम बदलने पर विचार कर रहे हैं. ऐसे में नए नाम के लिए उन्होंने रेल मंत्रालय से नए नामों के लिए सुझाव मांगे हैं.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम यानि IRCTC का नाम बदलने पर विचार किया जा रहा है. गुरुवार को रेलमंत्री पीयूष गोयवल ने रेल मंत्रालय से Indian Railway Catering and Tourism Corporation का नया नाम सुझाने के लिए कहा है. बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के अनुसार पीयूष गोयल का कहना है कि उन्हें ये नाम याद रखने में दिक्कत आती है और साधारण नाम रखने से इंटरनेट ब्राउजिंग भी आसान हो जाती है. वहीं गोयल को रेलवे विभाग की ओर से इसपर नए नाम के कई सुझाव भी आए हैं. एक अधिकारी ने आईआरसीटीसी को बदलकर ‘रेल ट्रेवल’ नाम रखने का सुझाव दिया.
एक समय में सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी रही IRCTC की वेबसाइट पर हर एक दिन 573,000 टिकट बिकते हैं. आईआरसीटीसी मानो भारतीय रेल का चेहरा हो. इसके रजिस्टर्ड यूजर 3 करोड़ हैं. आईआरसीटीसी सर्च करने पर गूगल पर इसका लिंक आसानी से मिल सकता है. ऐसे में जाने माने इस नाम को बदलने पर इसे लोगों तक पहुंचाने में मंत्रालय को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
इससे पहले केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आईआरसीटीसी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की योजना बनाई थी हालांकि बाद में इस विचार को टाल दिया गया. वहीं इसके अलावा हाल ही में आईआरसीटीसी ने मोबिक्विक और पेटीएम के जरिऐए ट्रेन टिकट करने के लिए ऑफर का ऐलान किया है. इतना ही नहीं अब लोग पेटीएम पर भी पीएनआर चेक कर सकते हैं. जिससे आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दवाब कम होगा.
ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने IRCTC दे रहा 10 फीसदी की छूट, इस तरह उठाएं ऑफर का लाभ