नई दिल्ली. IRCTC Holi Special Trains 2019: भारत में परिवहन के लिए रेलवे को सर्वसुलभ माध्यम माना जा रहा है. रोज लाखों लोग रेलवे से यात्रा करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचते है. पर्व-त्योहार के खास मौके पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने की दशा में रेलवे स्पेशल ट्रेन भी चलाती है. कुछ ही दिनों बाद हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार होली आने वाला है. होली के मौके पर लाखों कामकाजी लोग अपने घर जाते है. इस मौके पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. जिसे संभालने के लिए नॉर्थन रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यहां जानें होली के मौके पर चलाई जाने वाली स्टेशल ट्रेनों की लिस्ट और उसका रूट.
आनंद विहार से लखनऊ, ट्रेन नंबर- 04414, 04413- Anand Vihar to Lucknow Holi Special train
दिल्ली (आनंदविहार) से लखनऊ के लिए 12 मार्च से 21 मार्च के बीच ट्रेन नंबर 04414 चलाई जाएगी. यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली के रास्ते लखनऊ तक जाएगी. लखनऊ से वापसी में यही ट्रेन 04414 नंबर से दिल्ली (आनंदविहार) 13 मार्च से 22 मार्च के बीच वापस आएगी.
आनंद विहार से जम्मू (श्री माता वैष्णो कटरा), ट्रेन नंबर – 04401, 04402.Anand Vihar to Vaishno Devi Katra Holi Special train
10 से 21 मार्च के बीच आनंद विहार से जम्मू के बीच होली स्पेशल ट्रेन 04401 चलाई जाएगा. जम्मू से वापसी में यह ट्रेन 04402 के नाम से 13 से 22 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को कटरा से चलेगी. आनंद विहार से वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली यह ट्रेन गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर में रुकेगी.
नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल, ट्रेन नंबर – 09005,09006- New Delhi to Mumbai Central Holi Special train
एक से 22 मार्च के बीच प्रत्येक शुक्रवार को दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के लिए 09005 होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. मुंबई में वापसी में यह ट्रेन 2 मार्च से 23 मार्च के बीच प्रत्येक शनिवार को वड़ोदरा और कोटा में रुकते हुए दिल्ली पहुंचेगी.
नांगल धाम से लखनऊ, ट्रेन नंबर 04501,04502- Nangal Dam to Lucknow Holi Special train
नांगल धाम ने लखनऊ के बीच 11 मार्च से 18 मार्च के बीच प्रत्येक सोमवार को होली स्पेशल ट्रेन 04502 चलेगी. लखनऊ से वापसी में यह ट्रेन 04501 नंबर के साथ 12 मार्च से 19 मार्च के बीच हर मंगलवार को वापस आएगी. यह ट्रेन रूप नगर, चंडीगढ़, अंबाला केंट, जगाधारी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली में रुकेगी.
बठिंडा से वाराणसी, ट्रेन नंबर 04997, 04998- Bathinda to Varanasi Holi Special train
पंजाब के बठिंडा से यूपी के वारणसी के बीच होली स्पेशल ट्रेन 04998 10 से 24 मार्च के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन 04997 नंबर से 11 मार्च से 25 मार्च के बीच प्रत्येक सोमवार को वाराणसी से बठिंडा के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन रामपुरा फूल, बामला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, लस्कर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर में रुकेगी.
माता वैष्णो दैवी से वाराणसी, ट्रेन नंबर – 04612, 04622- Vaishno Devi to Varanasi Holi Special train
जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी से वाराणसी के लिए होली स्पेशल ट्रेन 04612 10 मार्च से 24 मार्च के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी. वापसी में यह ट्रेन 04622 नंबर से 12 मार्च से 26 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी. माता वैष्णो देवी से वाराणसी के बीच चलने वाली होली स्पेशल यह ट्रेन उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशन पर रुकेगी.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…