IRCTC General Ticket Booking Online: यात्रा के लिए जनरल टिकट कटवाने वालों के लिए खुशखबरी, मोबाइल ऐप से बुक करें टिकट और भीड़ से पाएं छुटकारा

IRCTC General Ticket Booking Online: जनरल टिकट पर ट्रेन की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब वह UTS (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) नामक ऐप के जरिये जनरल टिकट भी ऑनलाइन कटा सकते हैं और टिकट काउंटर पर लगने वाली बेहिसाब भीड़ से बच सकते हैं.

Advertisement
IRCTC General Ticket Booking Online: यात्रा के लिए जनरल टिकट कटवाने वालों के लिए खुशखबरी, मोबाइल ऐप से बुक करें टिकट और भीड़ से पाएं छुटकारा

Aanchal Pandey

  • February 9, 2019 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः ट्रेन में जनरल टिकट कटवाने के लिए यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन अब उनके लिए खुशखबरी है. एक ऐप के जरिये वह ऑनलाइन ही जनरल टिकट भी कटवा सकते हैं और भीड़ की झंझट से छुटकारा पा सकते हैं. देशभर में लाखों लोग रिजर्व टिकट न कटा पाने की विवशता या मजबूरी के कारण जनरल टिकट पर ही यात्रा करते हैं. जनरल टिकट आरक्षित टिकटों की अपेक्षा सस्ता है. ऐसे लोगो के लिए भारतीय रेलवे ने UTS (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) नामक ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यात्री ऑनलाइन जनरल टिकट कटवा सकते हैं. यूजर आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये भी जनरल टिकट कटा सकते हैं. 

ऐसे ऑनलाइन जनरल टिकट कटाएंः
-अपने एंड्रॉयड, आईओएस या गूगल ऐप स्टोर से UTS on mobile ऐप डाउनलोड करें.
-इस ऐप पर रजिस्टर होने के लिए अपना नाम और पासवर्ड अंकित करें.
-सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपका जीरो बैलैंस आर-वॉलिट एक्टिवेट हो जाएगा.
-आप चाहें को इस रेलवे वॉलिट को अपने एटीएम से रिचार्ज भी करा सकते हैं या टिकट काटते समय इसे रिचार्ज कर लें.
-बाद में बुक टिकट ऑप्शन को सिलेक्ट करें. आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे, जिनमें प्लैटफॉर्म टिकट का भी ऑप्शन दिखेगा.
-अगर आपको 2 किलोमीटर तक के लिए ट्रेन से यात्रा करनी है तो नॉर्मल बुकिंग पर क्लिक करें. इसके बाद शुरुआत और गंतव्य स्थान का जिक्र करें और टिकट के प्रकार का जिक्र करें.
-बाद में जनरल टिकट ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद बुक टिकट ऑप्शन सिलेक्ट करें और टिकट काट लें.

https://www.youtube.com/watch?v=8H_Gg2iivrc

E Drishti Software: अब जनता भी रख पाएगी रेलवे के कामकाज पर नजर, जानिए ई-दृष्टि सॉफ्टवेटर की धांसू बातें

Gurjar Leader Kirori Singh Bainsla Profile: जानिए कौन हैं गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जिन्होंने दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक जाम कर दिया

 

Tags

Advertisement