नई दिल्ली. दिवाली 2018 पर भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए सौगात लाया है. अब दिवाली पर घर जाने वाले आम यात्रियों को लंबी लाइन में लगकर जनरल टिकट नहीं खरीदना होगा. 1 नवंबर से वे मोबाइल से ही यूटीएस की वेबसाइट पर जाकर टिकट खरीद सकेंगे. रेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यूटीएम मोबाइल सर्विस को साल 2014 में शुरू किया गया था. सबसे पहले यह मुंबई फिर दिल्ली, पलवल और चेन्नई में शुरू किया गया. वर्तमान में यह सर्विस 15 रेलवे जोन दी जा रही है.
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अलीपुरद्वार, कटिहार, लुबिंग, रंगीया तिनसुखिया और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे के भोपाल, जबलपुर और कोटा डिविजन में इस सेवा की शुरूआत नहीं की गई है. हालांकि 30 अक्टूबर तक बचे हुए सभी डिविजन में यह सेवा शुरू कर दी जाएगी. सबसे खास बात है कि यात्री यूटीएस ऑन मोबाइल के जरिए जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास की ऑनलाइन बुकिंग करा पाएंगे.
बता दें कि वर्तमान में करीब 5 लाख जनरल टिकट ऑनलाइन बुक करा रहे हैं. इसके बदले रेलवे को हर एक रोज 45 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हो रहा है. हालांकि रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करना जरूरी है. सिर्फ 4 यात्री एक पीएनआर पर सफर कर सकते हैं. यात्री को किस स्टेशन पर चढ़ना या उतरना है इससे संबंधित जानकारी टिक बुक होने के बाद आएगी. टिकट बुक करने के लिए यात्री डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम से भुगतान कर सकते हैं.
IRCTC Ask Disha: आईआरसीटीसी की नई सर्विस, अब आस्क दिशा फीचर देगा आपके हर सवाल का जवाब
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…