IRCTC लाया शानदार पैकेज, सस्ते में फ्लाइट से करें अंडमान की यात्रा

नई दिल्ली : IRCTC अक्सर ट्रेन से सफर को लेकर शानदार पैकेज लाता रहता है तो वहीं अब पर्यटकों की सुविधा के लिए हवाई टूर पैकेज भी आ गया है. इस नए पैकेज में आप सितंबर महीने में लखनऊ से अंडमान भ्रमण के लिए हवाई यात्रा कर सकेंगे. यह हवाई टूर 6 दिन एवं 5 […]

Advertisement
IRCTC लाया शानदार पैकेज, सस्ते में फ्लाइट से करें अंडमान की यात्रा

Riya Kumari

  • July 26, 2022 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : IRCTC अक्सर ट्रेन से सफर को लेकर शानदार पैकेज लाता रहता है तो वहीं अब पर्यटकों की सुविधा के लिए हवाई टूर पैकेज भी आ गया है. इस नए पैकेज में आप सितंबर महीने में लखनऊ से अंडमान भ्रमण के लिए हवाई यात्रा कर सकेंगे. यह हवाई टूर 6 दिन एवं 5 रात्रि का होने वाला है. यह टूर पैकेज की दिनांक 23 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक संचालित किया जायेगा.

इन स्थानों पर करेंगे भ्रमण

इस पैकेज में यात्रा करने पर आप कोलकाता में कालीघाट मन्दिर एवं विक्टोरिया मेमोरियल, पोर्टब्लेयर में ऐतिहासिक सेलुलर जेल, कोरबाइन कोव बीच, ऐतिहासिक सेलुलर जेल में लाइट एण्ड साउण्ड शो, समुद्र्रिका (नेवल मैरीन) म्यूजियम एवं सागरिका इम्पोरियम, हैवलॉक में राधानगर बीच व कालापत्थर बीच एवं बाराटांग आइलैण्ड आदि का भ्रमण कर सकेंगे. यह भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा. इतना ही नहीं इस पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से कोलकाता एवं कोलकाता से पोर्टब्लेयर के साथ ही साथ वापसी यात्रा भी फ्लाइट द्वारा होगी.

किराया और अन्य सुविधाएं

-अगर आप भी इस हवाई यात्रा के फुल पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों/रिजॅार्ट में ठहरने की व्यवस्था और भारतीय खाने के साथ (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) के बारे में चिंतित हैं तो बता दें, कि इन सब चीज़ों की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.

-एक व्यक्ति के ठहरने पर इस पूरे पैकेज का मूल्य रु-65,900/-, होने वाला है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रु-53,785/- होगा. प्रति व्यक्ति एवं तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रु-53,295/- पड़ेगा. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रु-49,335/- (बेड सहित) एवं मूल्य रु-46,620/- (बिना बेड) होने वाला है. पैकेज में बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement