नई दिल्ली, केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है. बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है. कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई, ऐसे में सरकार युवाओं को स्कीम के फायदे समझाने की कोशिश कर रही है, वहीं विपक्ष का कहना है कि इस योजना के जरिए युवाओं के भविष्य के साथ खेला जा रहा है और ये सेना की गरिमा को भी कम करता है. शनिवार को यूपी-बिहार समेत देश के 13 राज्यों में इस योजना का विरोध हो रहा है. वहीं, अब युवाओं के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए इस्ट सेंट्रल रेलवे ने गरीब रथ समेत 8 ट्रेनें रद्द कर दी हैं.
द्र सरकार की सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है. ये आंदोलन हर ओर आक्रमक रुख अपना रहा है. बीते दिन प्रदर्शन के दौरान कई ट्रेनें फूंक दी गई, जिसे देखते हुए अब ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे ने गरीब रथ समेत 8 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. रद्द की गई ट्रेनें इस प्रकार है-
12019- हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस
22387- हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
12303- हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
15235- हावड़ा-दरभंगा एक्सप्रेस
13031- हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस
अगर आपकी भी ट्रेन रद्द हुई है तो आपको रिफंड के लिए चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, आइए हम आपको रिफंड के तरीकों के बार में बताते हैं:
अगर आपने टिकट ऑनलाइन बुक की है तो फिर चिंता की कोई बात नहीं है, रेलवे नियमों के मुताबिक ट्रेन के रद्द होने की स्थिति में ऑटोमेटिक ऑनलाइन टिकट कैंसिल हो जाता है और रिफंड के पैसे अपने आप आपके बैंक में आ जाएंगे.
काउंटर से टिकट बुक करने पर
अगर आपने काउंटर टिकट की बुकिंग करवाई है तो इसके लिए नजदीकी काउंटर पर जाकर आपको फॉर्म भरना होगा. हालांकि, हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट विजिट कर भी काउंटर टिकट कैंसिल कर सकते हैं लेकिन रिफंड के पैसे लेने के लिए आपको काउंटर पर ही जाना होगा.
अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…