भारत आ रहे इजराइली अरबपति के जहाज पर ईरानी सेना ने किया कब्जा, अपने देश ले जा रहे

नई दिल्ली: इजराइल और ईरान के बीच में तनाव बढ़ता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 घंटे के अंदर ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है. इस बीच भारत आ रहे इजराइली अरबपति के एक जहाज पर ईरानी सेना ने कब्जा कर लिया है. ईरानी सेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए इस जहाज पर अपने कमांडों उतारे. कब्जे के बाद ईरानी सैनिक अब उसे अपने देश ले जा रहे हैं.

जहाज पर 17 भारतीय नागरिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमान की खाड़ी से होते हुए होर्मुज पास भारत आ रहे इस कार्गो शिप पर 20 क्रू मेंबर सवार हैं, जिसमें 17 भारतीय नागरिक हैं. बताया जा रहा है कि यह कार्गो शिप लंदन बेस्ड एक कंपनी का है. इस कंपनी का मालिकाना हक एक इजराइली अरबपति के पास है. वहीं, घटना के बाद इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियार हगारी ने कहा है कि हम इस तरह के हमलों पर बिल्कुल चुप नहीं बैठेंगे. इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

6 देशों ने जारी की एडवाइजरी

वहीं, इजराइल और ईरान के बीच बनती युद्ध की स्थिति को लेकर पूरी दुनिया सतर्क है. भारत के साथ ही 6 देशों ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर ईरान और इजराइल न जाने की सलाह दी है. इन देशों में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-

सीरिया की राजधानी दमिश्क के एयरपोर्ट पर इजरायल का हमला, रिपोर्ट में 11 ईरानी कमांडरों की मौत का खुलासा

Tags

inkhabarIran's army captures Israeli shipisraelIsrael vs Iran
विज्ञापन