ईरान-इराक दुनिया के लिए श्राप, UN में ऐसे गरजे नेतन्याहू मिडिल ईस्ट बिलबिलाया

नई दिल्ली। इजराइल और लेबनान में जारी जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने UN महासभा में संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं UNGA में इस बार भाषण नहीं देना चाहता था लेकिन इजरायल को लेकर झूठ फैलाया जा रहा। इस झूठ की वजह से वो अपने देश का पक्ष रखने के लिए मजबूर हो गया हूं।

ये मुस्लिम देश आतंकी

जैसे ही UNGA में नेतन्याहू का भाषण शुरू हुआ कई देश के प्रतिनिधि असेंबली से उठकर चले गए। नेतन्याहू ने अपने भाषण में कहा कि आज जो मैं आपको नक्शा दिखा रहा हूं वो आतंक का रास्ता है। इसमें ईरान, इराक, सीरिया और यमन जैसे देश थे। नेतन्याहू ने इन देशों को काले रंग में रंगकर दुनिया के लिए श्राप बताया। इजराइली PM ने ये भी कहा कि हमारा देश शांति चाहता है। तेहरान के तानाशाहों से मैं स्पष्ट कर दूं कि अगर हम पर हमला किया तो भुगतना तो पड़ेगा ही।

ईरान को दे डाली धमकी

इस दौरान नेतन्याहू ने धमकी देते हुए कहा कि जब तक हमारा मकसद पूरा नहीं हो जाता तब तक युद्ध जारी रहेगा। ईरान में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां पर हमारा हथियार नहीं पहुँच सकता। हिजबुल्लाह ने हमारे एक हिस्से को घोस्ट टाउन बना दिया। एक साल के अंदर हमारे बच्चों और परिवारों पर 8 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे। अगर किसी अन्य देश के साथ ऐसा होता है तो क्या वो बर्दाश्त करेगा?

 

मारा गया नसरल्ल्हा? इजरायल ने हिजबुल्लाह के हेड क्वार्टर को उड़ाया, बाप बाप करके भागे आतंकी

Tags

IranIraqisraellebanonmiddle eastNetanyahu Addresses U.NUNGA
विज्ञापन