कासकर के वकील श्याम केसवानी ने कहा कि दाऊद इब्राहिम पहले भारत वापस आना चाहता था और उस वक्त वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी मध्यस्थ थे.
नई दिल्ली. दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने मंगलवार को ठाणे की एक अदालत में कहा कि उसने गिरफ्तारी से पहले अंडरवर्ल्ड डॉन से फोन पर बात की थी. इसके बाद जज ने पूछा कि दाऊद इब्राहिम का फोन नंबर क्या है. इस पर कासकर ने कहा कि फोन पर कुछ भी दिखाई नहीं देगा. उसने जज से यह भी कहा कि दाऊद की लोकेशन की उसे कोई जानकारी नहीं है. कासकर के वकील श्याम केसवानी ने कहा कि दाऊद इब्राहिम पहले भारत वापस आना चाहता था और उस वक्त वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी मध्यस्थ थे.
दाऊद की शर्त थी कि उसे मुंबई की आर्थर जेल में रखा जाए, लेकिन सरकार ने मना कर दिया. कासकर 9 मार्च तक पुलिस कस्टडी में हैं. ठाणे पुलिस ने मंगलवार को वसूली के तीसरे मामले में इकबाल कासकर की कस्टडी मांगी थी. पुलिस ने उसके और गैंगवालों के खिलाफ पिछले साल मामला दायर किया था. यह मामला बोरिवली में जमीन के टुकड़े से जुड़ा है, जिसे श्याम सुंदर अग्रवाल ने खरीदा था. कासकर के लोगों ने अग्रवाल को धमकी देकर करोड़ों रुपये की जबरन वसूली की और उस पर किसी और शख्स के नाम पर पैसा ट्रांसफर करने का दबाव डाला.
श्याम केसवानी ने कोर्ट को बताया कि कासकर को डायबिटीज के कारण पैर में परेशानी हो रही है, जिसके लिए उसे चिकित्सा की जरूरत है. जज ने पुलिस से उसका सिविल अस्पताल में इलाज कराने को कहा है.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला, सेना की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर
सरेंडर करना चाहता है दाऊद इब्राहिम? उज्ज्वल निकम ने कहा- भिखारियों के पास कोई चॉइस नहीं होती
दाउद के नाम पर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में बिग बॉस कंटेस्टेंट जुबैर खान गिरफ्तार