बाबरी केस के पक्षकार इकबाल अंसारी ने PM मोदी का किया स्वागत, बरसाये फूल

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जब अयोध्या दौरे पर पहुंचे तो एयरपोर्ट से निकलने के बाद प्रधानमंत्री का रोड शो निकला। इस दौरान उनका पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। सड़क के दोनों ओर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और हर कोई अपने पीएम की एक झलक पाने को आतुर दिखा। इस दौरान […]

Advertisement
बाबरी केस के पक्षकार इकबाल अंसारी ने PM मोदी का किया स्वागत, बरसाये फूल

Arpit Shukla

  • December 30, 2023 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जब अयोध्या दौरे पर पहुंचे तो एयरपोर्ट से निकलने के बाद प्रधानमंत्री का रोड शो निकला। इस दौरान उनका पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। सड़क के दोनों ओर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और हर कोई अपने पीएम की एक झलक पाने को आतुर दिखा। इस दौरान एक अनूठा दृश्य भी देखने को मिला जब बाबरी केस के पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इक़बाल अंसारी प्रधानमंत्री मोदी पर गुलाब के फूल बरसाते हुए नजर आए।

क्या बोले इकबाल?

प्रधानमंत्री पर फूल बरसाने को लेकर इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या सभी को संदेश देती है यहां हिंदू मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं एक दूसरे के कार्यक्रम में शामिल होते हैं। बता दें कि बाबरी केस में इकबाल अंसारी पक्षकार रहे थे और मंदिर के लिए वो भूमि दिए जाने के खिलाफ थे। इकबाल इसके लिए कोर्ट में केस लड़ रहे थे। लेकिन आज जब पीएम रोड शो का काफिला आगे बढ़ रहा था तो वह प्रधानमंत्री मोदी पर फूल बरसाते हुए नजर आए।

पीएम ने अयोध्या को दी सौगात

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहे। इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम ने महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डा के भी उद्घाटन किया।

Advertisement