Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थानः सुर्खियों में रहने वाले इस IPS अफसर ने अपने घर का नाम रखा ‘हवालात’, बताई ये वजह

राजस्थानः सुर्खियों में रहने वाले इस IPS अफसर ने अपने घर का नाम रखा ‘हवालात’, बताई ये वजह

राजस्थान पुलिस के एक IPS अधिकारी मुजरिमों को जेल भेजते-भेजते खुद 'हवालात' पहुंच गए. चौंकिए नहीं, वह जेल नहीं गए हैं, दरअसल उन्होंने अपने घर का नाम ही 'हवालात' रख लिया है. 1989 बैच के इन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IPS) अफसर का नाम इंदू कुमार भूषण हैं. उन्होंने जयपुर में हनुमान नगर एक्सटेंशन इलाके स्थित घर अपने घर को 'हवालात' नाम दिया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी इंदू भूषण को फिलहाल वर्तमान में पद की प्रतीक्षा में रखा गया है.

Advertisement
IPS Officer house name Hawalat
  • January 21, 2018 11:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुरः पुलिस आमतौर पर अपराधियों पर केस दर्ज कर उन्हें हवालात यानी जेल में बंद करती है लेकिन राजस्थान पुलिस के एक आईपीएस अफसर अपने घर का नाम ‘हवालात’ रख उसमें रह रहे हैं. राजस्थान पुलिस के इन वरिष्ठ IPS अधिकारी का नाम इंदू कुमार भूषण हैं. इंदू भूषण ने अपने हनुमान नगर एक्सटेंशन इलाके स्थित घर का नाम ‘हवालात’ रखा है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी इंदू भूषण को फिलहाल वर्तमान में पद की प्रतीक्षा में रखा गया है.

1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IPS) अफसर इंदू भूषण ने इस बारे में बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष अपने घर का नाम ‘हवालात’ रखा था. इसके पीछे उनका मकसद रचनात्मकता दिखाने का था. उन्होंने कहा, ‘मैं पुलिस में हूं और मैंने पुलिसिया तरीके से नाम रखना पसंद किया.’ इंदू भूषण ने बताया कि दिल्ली और जयपुर सहित कई ऐसी जगह देखी जिनके नाम काफी दिलचस्प थे, वह चाहे पब हो, दुकानें हो या फिर कोई अन्य जगह. इंदू भूषण की मानें तो असामान्य नाम से वास्तविक अर्थ नहीं बदलता है.

गौरतलब है, ऐसा नहीं है कि IPS ऑफिसर इंदू भूषण पहली बार सुर्खियों में हो, वह इससे पहले तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से वाद-विवाद करने पर भी चर्चा में आए थे. दरअसल सितंबर 2016 में राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से वाद-विवाद होने की वजह से उन्हें हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम के बीच जयपुर वापस भेज दिया गया था. भूषण ने राज्यपाल के प्रश्न-उत्तर से जुड़े एक कार्यक्रम में उनकी जानकारी पर सवाल खड़े किए थे. इसके बाद उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम से फौरन मुक्त कर अकादमी से हवाई अड्डे भेज दिया गया था.

साल 2013 में भूषण पर उनके चालक और गनमैन के साथ​कथित रूप से गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप है. पिछले साल भूषण ने राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. IPS अफसर भूषण का अपने कॅरियर में यह पांचवां अवसर है जब उन्हें पद की प्रतीक्षा में रखा गया है.

 

पद्मावत के विरोध में NCR तक पहुंचा करणी सेना का उत्पात, DND पर पुलिस की मौजूदगी में लोगों को पीटा

 

 

Tags

Advertisement