September 22, 2024
  • होम
  • 2 महिला IAS और IPS की लड़ाई में बवाल, फेसबुक पर शेयर किए प्राइवेट फोटोज़

2 महिला IAS और IPS की लड़ाई में बवाल, फेसबुक पर शेयर किए प्राइवेट फोटोज़

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : February 20, 2023, 5:11 pm IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में इस समय दो महिला नौकरशाहों के बीच का विवाद लगातार बढ़ रहा है. जहां एक ओर महिला IPS OFFICER डी रूपा और दूसरी तरफ IAS OFFICER रोहिणी सिंधुरी हैं. लेकिन ये लड़ाई इस समय बवालों से घिर गई है जहां रविवार को उस समय सभी हैरान रह गए जब डी रूपा ने रोहिणी सिंधुरी की कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं. इसके साथ महिला IPS ने दावा किया है कि सिंधुरी ने तीन पुरुष आईएएस अधिकारियों को खुद अपनी निजी तस्वीरें भेजी थीं.

महिला अफसरों की लड़ाई

शनिवार को रूपा ने सिंधुरी पर 19 आरोप लगाए हैं. रविवार को सिंधुरी ने इस मामले में बयान जारी कर कहा कि रूपा उन्हें बदनाम करने के लिए झूठे आरोप मढ़ रही हैं.सोशल मीडिया पर IAS की तस्वीरें जमकर वायरल भी हो रही हैं. महिला IPS ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘तस्वीरें देखने से तो सामान्य ही लग रही हैं लेकिन महिला IAS अधिकारी यदि एक, दो या तीन आईएएस पुरुष अधिकारियों को ऐसी कई तस्वीरें भेजें तो इसका क्या मतलब निकलता है. इस तरह से ये उसका प्राइवेट मामला नहीं होगा, ये IAS सर्विस कंडक्ट रूल्स के अनुसार अपराध है.’

आगे उन्होंने दावा किया कि कोई भी जांच एजेंसी इन तस्वीरों की वास्तविकता की जांच कर सकती है.; तस्वीरों की बात करें तो इनमें महिला IAS सैलून हेयरकट करवाती कभी तकिया लेकर सोते हुए दिखाई दे रही हैं. लेकिन IPS ने सवाल उठाया है कि ‘ कुछ लोग इन तस्वीरों को सामान्य महसूस कर सकते हैं. नहीं तो भेजा हुआ हाल ही बोलता है.’

कौन हैं आईएएस रोहिणी सिंधुरी?

 

आपको बता दें, IAS OFFICER रोहिणी सिंधुरी कर्नाटक कैडर, 2009 बैच की IAS अधिकारी हैं. रोहिणी सिंधुरी मूल रूप से आंध्र प्रदेश की निवासी हैं. वह कई पदों पर काम कर चुकी हैं और इस वक्त वह हिंदू धार्मिक संस्थानों और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग की आयुक्त हैं. वहीं डी रूपा कर्नाटक हस्तशिल्प विकास निगम में एमडी के पद पर काम कर रही हैं.

तस्वीरों पर क्या जवाब दिया?

इसके बाद IAS सिंधुरी ने इस पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि ‘उन्होंने मुझे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया और व्हाट्सएप स्टेट्स से स्क्रीनशॉट एकत्रित किए हैं. आरोप लगाया कि ये तस्वीरें कुछ अधिकारियों को भेजी गई हैं. मैं उनसे आग्रह करती हूं कि उनके नामों का खुलासा किया जाए.’ IPS OFFICER ROOPA ने प्रशासन से आगे आग्रह किया कि सिंधुरी पर सहानुभूति न दिखाई जाए. रूपा ने आगे सिंधुरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है. बता दें, इन तस्वीरों के आधार पर डी रूपा ने सिंधुरी के खिलाफ 19 आरोप लगाए हैं.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

PM से खौफ खाते हैं इस्लामिक कट्टरपंथी, भगौड़ा जाकिर नाइक बोला- मोदी के हटने के बाद भारत जाउंगा
शर्मनाक! देवभूमि उत्तराखंड में नवजात के साथ क्रूरता, गंदे नाले में बहता मिला शव
हिंदू हो या मुस्लिम… हर कोई अपने पूर्वजों को याद करते, इन देशों में भी है ये रिवाज
नवरात्रि शुरू होने से पहले हो जाएं सावधान!, अभी दूर कर दें घर से ये चीजें, देवी हो सकती है रुष्ट
महिला ने जिस नवजात को दिया जन्म, उसके पेट में भी पल रहा बच्चा, अनोखा केस देखकर डॉक्टर भी रह गए दंग
यहां की महिलाएं मानी जाती दुनिया में सबसे खूबसूरत, जानें लिस्ट में कहां आता है भारत का नाम
आकाश और समंदर पर बढ़ेगी भारत की ताकत, अमेरिका से मेगा ड्रोन और सेमीकंडक्टर प्लांट समेत कई डील पक्की