नई दिल्ली: आज यानी शुक्रवार (29 दिसंबर) को केंद्र सरकार की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने देश के तीन प्रमुख अर्धसैनिकबलों के महानिदेशकों के नाम का ऐलान कर दिया है. केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी नीना सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की कमान सौंपी है. बता दें कि आईपीएस अधिकारी नीना सिंह (IPS Nina Singh) सीआईएसएफ की पहली महिला महानिदेशक बनी हैं. वहीं, आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही अप्वाइंटमेंट कमेटी ने आईपीएस अधिकारी राहुल रसगोत्रा को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है.
इस पद के लिए चुने जाने के बाद आईपीएस अधिकारी नीना सिंह (IPS Nina Singh) सीआईएसएफ की पहली महिला महानिदेशक बन गई हैं. बता दें कि वर्ष 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह वर्तमान में सीआईएसएफ की विशेष महानिदेशक हैं. वह मणिपुर-कैडर अधिकारी के रूप में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल हुई थीं. हालांकि, बाद में वह राजस्थान कैडर में चली गई थीं.
मालूम हो कि आईपीएस अधिकारी नीना सिंह राजस्थान कैडर में आवंटित पहली महिला आईपीएस अधिकारी रह चुकी हैं. साल 2013-18 के दौरान उन्होंने सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में काम किया था. इसके बाद साल 2021 से नीना सीआईएसएफ में काम कर रही हैं. नीना सिंह बिहार की मूल निवासी हैं. पढाई की बात करें तो, नीना ने पटना महिला कॉलेज, जेएनयू और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. आईएएस में अपने बैचमेट रोहित कुमार सिंह के साथ उन्होंने शादी की है.
Also Read:
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…