IPS Nina Singh: कौन हैं IPS नीना सिंह, जो बनीं CISF की पहली महिला प्रमुख

नई दिल्ली: आज यानी शुक्रवार (29 दिसंबर) को केंद्र सरकार की अप्‍वाइंटमेंट कमेटी ने देश के तीन प्रमुख अर्धसैनिकबलों के महानिदेशकों के नाम का ऐलान कर दिया है. केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी नीना सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की कमान सौंपी है. बता दें कि आईपीएस अधिकारी नीना सिंह (IPS Nina Singh) […]

Advertisement
IPS Nina Singh: कौन हैं IPS नीना सिंह, जो बनीं CISF की पहली महिला प्रमुख

Manisha Singh

  • December 29, 2023 11:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: आज यानी शुक्रवार (29 दिसंबर) को केंद्र सरकार की अप्‍वाइंटमेंट कमेटी ने देश के तीन प्रमुख अर्धसैनिकबलों के महानिदेशकों के नाम का ऐलान कर दिया है. केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी नीना सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की कमान सौंपी है. बता दें कि आईपीएस अधिकारी नीना सिंह (IPS Nina Singh) सीआईएसएफ की पहली महिला महानिदेशक बनी हैं. वहीं, आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही अप्‍वाइंटमेंट कमेटी ने आईपीएस अधिकारी राहुल रसगोत्रा को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है.

 CISF की पहली महिला प्रमुख

इस पद के लिए चुने जाने के बाद आईपीएस अधिकारी नीना सिंह (IPS Nina Singh) सीआईएसएफ की पहली महिला महानिदेशक बन गई हैं. बता दें कि वर्ष 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह वर्तमान में सीआईएसएफ की विशेष महानिदेशक हैं. वह मणिपुर-कैडर अधिकारी के रूप में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल हुई थीं. हालांकि, बाद में वह राजस्थान कैडर में चली गई थीं.

कौन हैं नीना सिंह

मालूम हो कि आईपीएस अधिकारी नीना सिंह राजस्थान कैडर में आवंटित पहली महिला आईपीएस अधिकारी रह चुकी हैं. साल 2013-18 के दौरान उन्होंने सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में काम किया था. इसके बाद साल 2021 से नीना सीआईएसएफ में काम कर रही हैं. नीना सिंह बिहार की मूल निवासी हैं. पढाई की बात करें तो, नीना ने पटना महिला कॉलेज, जेएनयू और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. आईएएस में अपने बैचमेट रोहित कुमार सिंह के साथ उन्होंने शादी की है.

Also Read:

Advertisement