• होम
  • देश-प्रदेश
  • IPL 2024: कौन सी टीम बन सकती है आईपीएल 2024 में चैंपियन, लोगों ने इस पर जताया भरोसा

IPL 2024: कौन सी टीम बन सकती है आईपीएल 2024 में चैंपियन, लोगों ने इस पर जताया भरोसा

नई दिल्लीः आईपीएल 2024 में अब तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं अभी तक खेले गए मुकाबलों में सबसे अच्छा प्रदर्शन राजस्थान का रहा है। बता दें कि राजस्थान 12 अंको के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है तो चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद आठ-आठ अंको के साथ क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे […]

IPL 2024: कौन सी टीम बन सकती है आईपीएल 2024 में चैंपियन, लोगों ने इस पर जताया भरोसा
inkhbar News
  • April 19, 2024 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः आईपीएल 2024 में अब तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं अभी तक खेले गए मुकाबलों में सबसे अच्छा प्रदर्शन राजस्थान का रहा है। बता दें कि राजस्थान 12 अंको के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है तो चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद आठ-आठ अंको के साथ क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर है। वहीं आईपीएल 2024 को लेकर आईटीवी नेटवर्क द्वारा एक सर्वे किया गया जिसमें टूर्नामेंट से आधारित कई सवाल पूछे गए हैं। जिसपर लोगों ने खुलकर अपनी राय रखी है। आईए देखते हैं सर्वे में लोगों का क्या कहना है

1.सर्वे में लोगों से पूछा गया कि आईपीएल 2024 में कौन सी टीम चैंपियन बनेगी ?

इसके जवाब में 20 फीसदी लोगों ने कहा राजस्थान रॉयल्स, 8 फीसदी लोगों का कहना है कोलकाता नाइटराइडर्स, 11 प्रतिशत लोगों ने कहा सनराइज़र हैदराबाद और 44 फीसदी लोगों का मानना है चेन्नई सुपरकिंग्स। वहीं 17 फीसदी लोगों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया

2.सर्वे में दूसरा सवाल पूछा गया कि आईपीएल 2024 में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है ?

इस पर 20 फीसदी लोगों का कहना है विराट कोहली, 8 फीसदी लोगों का मानना है
शिवम दूबे और 11 फीसदी लोगों ने कहा  दिनेश कार्तिक।वहीं 44 प्रतिशत लोगों ने कहा हेनरिच क्लासेन और 17 फीसदी लोगों ने किसी खिलाड़ी को नहीं चुना।

3. सर्वे में तीसरा सवाल पूछा गया कि आईपीएल 2024 में अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे फेवरेट कौन है ?

इस पर 18 फीसदी लोगों ने कहा आशुतोष शर्मा, 7 फीसदी लोगों का कहना है शशांक सिंह, मयंक यादव को 17 फीसदी लोगों को चुना और अभिषेक शर्मा को 29 प्रतिशत लोगों ने चुना। वहीं 29 फीसदी लोगों ने कोई खिलाड़ी को नहीं चुना।

4. सर्वे में चौथा सवाल पूछा गया कि आईपीएल 2024 में किस महंगे खिलाड़ी ने आपको सबसे ज़्यादा निराश किया है

इसके जवाब में 29 फीसदी लोगों ने कहा मिचेल स्टार्क, 14 फीसदी लोगों ने कहा कैमरुन ग्रीन, 8 फीसदी लोगों ने कहा एनरिक नोर्खिया और 13 फीसदी लोगों ने कहा पैट कमिंस। वहीं 36 फीसदी लोगों ने कुछ भी नहीं कहा।