नई दिल्लीः आईपीएल का 22वां मुकाबला चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला गया। इस मैच को कोलकाता ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 3 विकेट खोकर 17.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। यह […]
नई दिल्लीः आईपीएल का 22वां मुकाबला चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला गया। इस मैच को कोलकाता ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 3 विकेट खोकर 17.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। यह मैच चेन्नई के होमग्राउंड एम.चिदबंरम स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि टूर्नामेंट में कोलकाता की यह पहली हार है। इससे पहले कोलकाता शुरुआत के तीनों मैच जीती है।
चेन्नई ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 137 रन बनाए। टीम की तरफ से फिल सॉल्ट खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। वहीं सुनील नरायण ने 27, अंगकृष रघुवंशी ने 24, श्रेयस अय्यर ने 34 रन, वेंकटेश अय्यर ने 3, रमनदीप सिंह ने 13, रिंकू सिंह ने 9, आंद्र रसेल ने 10, अनुकूल रॉय ने 3, मिचेल स्टॉर्क ने 0 और वैभव अरोड़ा ने 1 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई ने मात्र 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की तरफ से रचीन रवींद्र ने 15 रन, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 67 रन, डैरी मिचेल ने 25 रन, शिवम दुबे ने 28 रन और एम एस धोनी ने 1 रन बनाए। वहीं कोलकाता की तरफ से वैभव अरोड़ा ने 2 विकेट और सुनील नारायण ने 1 विकेट चटकाए।