• होम
  • देश-प्रदेश
  • IPL 2024: राजस्थान नें पंजाब को दी मात, यशस्वी की पारी ने दिलाई जीत

IPL 2024: राजस्थान नें पंजाब को दी मात, यशस्वी की पारी ने दिलाई जीत

नई दिल्लीः आईपीएल का 27वां मुकाबला पंजाब और राजस्थान के बीच खेला गया। यह मैच पंजाब के होमग्राउंड मुल्लापुर में खेला जा रहा था। इस मैच को राजस्थान ने तीन विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने […]

IPL 2024: राजस्थान नें पंजाब को दी मात, यशस्वी की पारी ने दिलाई जीत
inkhbar News
  • April 14, 2024 7:39 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः आईपीएल का 27वां मुकाबला पंजाब और राजस्थान के बीच खेला गया। यह मैच पंजाब के होमग्राउंड मुल्लापुर में खेला जा रहा था। इस मैच को राजस्थान ने तीन विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ राजस्थान प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है और पंजाब 8वें स्थान पर खिसक गई है।

पंजाब की संघर्ष भरी पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 147 रन बनाए। टीम की तरफ से आथर्व ताइडे ने 15, जॉनी बेयरेस्टो ने 15 रन बनाए। इसके अलावा प्रभासिमरन सिंह 10, सैम करन 6, जीतेश शर्मा ने 29, शशांक सिंह ने 9, लियाम लिविंगस्टन ने 21, आशुतोष शर्मा ने 31 और हरप्रीत ब्रार ने 3 रन बनाए। वहीं राजस्थान की तरफ से आवेश खान और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए।

राजस्थान ने जीत हासिल की

रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की तरफ से यशस्वी जयसवाल ने 39, तानुष कोटियान ने 24, संजू सैमसन ने 18, रियान पराग ने 23, ध्रुव जुरैल ने 6, शिमरन हेटमायर ने 27, रोमन पॉवेल ने 11 और केशव महाराज ने 1 रन बनाए। वहीं बाद में बल्लेबाजी करने आए ट्रेंट बोल्ट एक भी गेंद नहीं खेल पाए। इसके अलावा पंजाब की तरफ से कागिसो राबाडा और सैम करन ने दो-दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ेः  करोड़ की रेंज रोवर छोड़ रोहित शर्मा ने चलाई बस, साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस ने भी ली सेल्फी    

Delhi Liqour Policy Case: के. कविता 15 अप्रैल तक CBI हिरासत में, कोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा