नई दिल्लीः आईपीएल 2024 का आयोजन बीसीसीआई जल्दी कराने के मूड में हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है लोकसभा चुनाव। बता दें कि इस साल देश में लोकसभा चुनाव भी होना है इसी को देखते हुए बीसीसीआई आईपीएल के सारे मुकाबले सुरक्षा कारणों से पहले कराना चाहता है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि इससे पहले दुबई में खिलाड़ियों के नीलामी का आयोजन किया गया था। अब सबकी नजरें होने वाले मुकाबलों की तारीखों पर है। इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के शेड्यूल की भी घोषणा नहीं हुई है।
बता दें कि दो मौकों पर इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन दो बार विदेशों में कराया जा चुका है। पहली बार साल 2009 में आईपीएल के सारे मुकाबलें दक्षिण अफ्रीका में खेले गए थे क्योंकि देश में लोकसभा चुनाव था। वही साल 2014 में भी टूर्नामेंट के शुरुआती 20 मुकाबले दुबई में खेले गए थे। उसके बाद के सारे मैच भारत में खेले गए थे। हालांकि 2019 में लोकसभा चुनाव के बावजूद आईपीएल को आयोजन भारत में ही हुआ था। इसको लेकर कयास लगाया जा रहा है कि इस बार भी आईपीएल भारतीय सरजमीं पर हो सकता है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले साल महिला प्रीमियर लीग का आयोजन किया था। तब सभी मैच एक ही शहर में आयोजित किए गए थे। मुंबई के अलग-अलग मैदानों पर सारे मुकाबले खेले गए थे। बोर्ड टूर्नामेंट को रोमांचक बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए अलग प्लान बना रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला प्रीमियर लीग का आयोजन इस बार दो शहरों में होगा। दिल्ली और बेंगलुरु को मैच के आयोजन के लिए चुना गया है।
ये भी पढ़ेः
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…