नई दिल्लीः आईपीएल में शनिवार यानी 20 अप्रैल को हैदराबाद और दिल्ली के बीच खेला गया। इस मैच को हैदराबाद ने 67 रनों से अपने नाम कर लिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 7 विकेट खोकर 266 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 199 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा था। मैच में एक बार फिर से ट्रेविस हेड की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने 32 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली। वहीं अभिषेक शर्मा ने भी मात्र 12 गेदों में 46 रन बनाए।
हैदराबाद की आक्रामक बल्लेबाजी
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से आक्रामक बल्लेबाजी की। टीम की तरफ से ओपनर ट्रेविस हेड ने 89 रन और अभिषेक शर्मा ने 46 रन बनाए। इसके अलावा ऐडन मारक्रम ने 1, हेनरिच क्लासेन ने 15, नीतीश रेड्डी ने 37, शाहबाज अहमद ने 59, अब्दुल समद ने 13, कप्तान पैट कमिंस ने 1 बनाए। वहीं बाद में बल्लेबाजी करने आए वाशिंगटन सुंदर को एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए।
दिल्ली ने की भरपूर कोशिश
दिल्ली की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए डेविड वॉर्नर ने 1 और पृथ्वी शॉ ने 16 रन बनाए। इसके अलावा जेक फ्रेसर ने 65, अभिषेक पोरेल ने 42, ऋषभ पंत ने 44, ट्रिस्टन स्टबस ने 10, ललित यादव ने 7, अक्षर पटेल ने 6, ऐनरिच नोर्तजे ने 0, कुलदीप यादव ने 0 और मुकेश कुमार ने भी 0 रन बनाए। हैदराबाद में टी नटराजन ने 4 विकेट चटकाए और नीतीश कुमार ने भी 2 विकेट लिए।