नई दिल्लीः आईपीएल का 15वां मुकाबला बेंगलुरु और लखनऊ के बीच खेला गया। इस मैच को लखनऊ ने 28 रनों से जीत लिया। मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरू 153 रनों […]
नई दिल्लीः आईपीएल का 15वां मुकाबला बेंगलुरु और लखनऊ के बीच खेला गया। इस मैच को लखनऊ ने 28 रनों से जीत लिया। मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरू 153 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह मुकाबला बेंगलुरू के होमग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी रही। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज डिकॉक और केएल राहुल ने क्रमशः 81 और 20 रन बनाए। इसके अलावा देवदत्त पाड्डीकल ने 6 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 24 रन, निकोलस पूरन ने 40 रन बनाए। वहीं आयुष बदोनी 0 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या मैदान पर आए लेकिन उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने बेंगलुरू की तरफ से 2 विकेट लिए।
रनों का पीछा करने उतरी बेंगलुरु के धुरंधर एक-एक कर फेल हो गए। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने क्रमशः 22 और 19 रन बनाए। इसके अलावा रजत पाटिदार 0 रन, कैमरन ग्रीन 9 रन, अनुज रावत 11 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 0 रन, माहिपाल लोमरोर ने 33 रन, दिनेश कार्तिक ने 4 रन, मयंक डागर ने 0 रन, रिसे टॉप्ले ने 3 रन और मोहम्मद सिराज ने 12 रन बनाए। वहीं लखनऊ की तरफ से युवा गेंदबाज मयंक यादव ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए।