नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों पर फैसला हो गया है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों को यूएई में करवाने का फैसला किया है। शनिवार को हुई बीसीसीआई की मीटिंग में आईपीएल को इंडिया के यूएई शिफ्ट करने पर सहमति बनी। टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में होगा।
खबरों के मुताबिक लीग के 14वें सीजन के बचे बाकी मुकाबलों की शुरूआत 19 या 20 सितंबर से हो सकती है, लेकिन तारीखों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
मानसून है वजह
बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में मॉनसून के मौसम को देखते आईपीएल 2021 सीजन के बाकी मैचों को इस साल सितंबर-अक्टूबर के महीनों में संयुक्त अरब अमीरात में पूरा करने की घोषणा की है।
मालूम हो कि आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से मुंबई और चेन्नई में हुआ था। तकरीबन 25 दिन तक टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। लेकिन जैसे ही टीमें अहमदाबाद और दिल्ली पहुंची तभी एक साथ कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद टूर्नामेंट टाल दिया गया।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए समय मांगेगा बीसीसीआई
वहीं बीसीसीआई ने इस बैठक में यह भी तय किया है कि वह आईसीसी से टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले भारत में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए इंतजार करने को कहेगी। आईसीसी की बैठक एक जून को होने वाली है।
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…