IPL 2018 RCB vs MI 14th Match Highlights: मुंबई ने आरसीबी को 46 रन से हराया

 मुंबई. आखिरकार लगातार तीन मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस को पहली जीत नसीब हुई. मौजूदा आईपीएल के 14वें मैच में मुंबई ने वानखेडे़ स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 46 रनों से मात दी. 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 167/8 रन ही बना पाई. कप्तान विराट कोहली 62 गेंदों में नबाद 92 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी बेंगलुरु की जीत के लिए नाकाफी साबित हुई. वहीं आज मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला उन्होंने 94 रन की पारी खेली

इन दोनों टीमों के बल्लेबाजों पर नजर डाले तो मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा का फॉर्म में न रहना मुश्किल में डाल रहा है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या और किरेन पोलार्ड भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. अब बात करते हैं आरसीबी की तो टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से केवल एक में जीत मिली है. बैंगलोर की सबसे खास बात ये है कि उसकी बल्लेबाजी ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है. टीम के पास विराट कोहली, ब्रैंडन मैक्कुलम, एबी डिविलियर्स और क्विंटन डी कॉक जैसे कई विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं. लेकिन टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी गेंदबाजी है. ऐसे में आरसीबी के गेंदबाजों पर प्रेसर रहेगा. अभी तक आरसीबी के दो गेंदबाज ही विरोधी टीम पर प्रभाव डाले हैं. जिसमें वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की है.

IPL 2018 Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians  Live score and updates

जसप्रीत बुमराह के अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाया और चौथी को छक्के के लिए भेज दिया. कोई उम्मीद ना होते हुए भी विराट कोहली रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे. 20 ओवर का खेल हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आठ विकेट पर 167 रन बनाए. उसे 46 रन से हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली 92 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने 62 गेंदों का सामना किया और सात चौके और चार छक्के लगाए

विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा किया. 40 गेंदों का सामना किया. पांच चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन इस पारी का फायदा उनकी टीम को नहीं मिला, इसी दौरान आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं, उन्होंने सुरेश रैना को पीछा छोड़ा

लेकिन उसी ओवर में मयंक मार्केडय (13.5 ओवर) ने सरफराज खान का चलता कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने छठा विकेट खोया. सरफराज खान छह गेंद पर पांच रन ही बना सके, दूसरे छोर पर खड़े विराट निराश दिख रहे हैं

हार्दिक पांड्या के थ्रो पर मुंबई के विकेटकीपर ईशान किशन चोटिल हुए, मैदान से बाहर गए, उम्मीद करते हैं उनकी चोट ज्यादा गंभीर ना हो

क्रुणाल पांड्या का तीसरा विकेट, इस बार वाशिंगटन सुंदर उनका शिकार बनें, सुंदर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले के ऊपर जाकर लगी और सूर्यकुमार ने आसान कैच लिया

क्रुणाल पांड्या ने अगली गेंद पर कोरी एंडरसन को आते ही चलता कर दिया. कोरी एंडरसन को डुमिनी ने लपका. मुश्किल में आरसीबी की पारी, अब बस औपचारिकता रह गई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को तीसरा झटका, मनदीप सिंह हुए स्टंप, मनदीप सिंह ने 14 गेंदों पर 16 रन का योगदान दिया. वह एक चौका लगाने में सफल रहे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का तीसरा विकेट 75 रन पर गिरा, मंदीप आगे बढडकर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन क्रुणाल ने गेंद उनसे दूर फेंक दी और किशन की आसान स्टपिंग

आरसीबी अब मैच से पिछड़ता दिख रहा है, मुंबई के स्पिनर मंयक और क्रुणाल ने रन गति पर लगाम लगा दी है, अब जरूरी रन रेट करीब 13 है इसलिए विराट को हाथ खोलने होंगे नहीं तो बहुत लेट हो जाएगा फिर

मिचेल मैक्लेनाघन ने उसी ओवर की चौथी गेंद पर एबी डिविलियर्स को आते ही रवाना कर दिया. वह दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे. दूसरा ओवर 42 रन पर खो दिया, अब बस मुंबई कोहली का विकेट लेने मैच उसकी पकड़ में होगा

RCB  ने 40 रन के योग पर पहला विकेट गंवा दिया. क्विंटन डि कॉक को मिचेल मैक्लेनाघन ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया. क्विंटन डि कॉक ने 19 रन बनाए. उन्होंने 12 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया

चौथे ओवर में आए हैं मुस्तफिजुर रहमान. पहली गेंद पर क्विंटन डि कॉक ने मिडविकेट पर चौका लगाया, इसके बाद 5वीे गेंद पर डिकॉक ने मिड विकेट की दिशा में छक्का जड़ा, रहमान के पहले ओवर में 12 रन बने

मिचेल मैक्लेनाघन को मुंबई इंडियंस ने तीसरे ओवर में भेजा है. दूसरी गेंद पर विराट कोहली के खिलाफ विकेट के पीछे कैच की अपील की जो नॉटआउट करार दी गई, मुंबई ने रिव्यू नहीं लिया और ये अच्छा फैसला

क्रुणाल पांड्या की पहली गेंद पर क्विंटन डि कॉक और तीसरी पर विराट कोहली ने चौका लगाया. पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने एक और चौका जड़ दिया

क्विंटन डि कॉक और विराट कोहली कर रहे हैं पारी की शुरुआत. जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं पहला ओवर, जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाया

आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा (94, 52 गेंदों) आउट हो गए. 207 रनों के स्कोर पर मुंबई का छठा विकेट गिरा. कीरोन पोलार्ड (5) कुछ ज्यादा नहीं कर पाए. 187 के स्कोर पर मुंबई का पांचवां विकेट गिरा. क्रिस वोक्स की गेंद पर पोलार्ड को एबी डिविलियर्स ने लपका. इससे पहले क्रुणाल पंड्या रन आउट हुए. 148 के स्कोर पर मुंबई को चौथा झटका लगा. इविन लुइस के बाद रोहित ने भी 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

कीरोन पोलार्ड का विकेट गिरने के बाद हार्दिक पांड्या ने कोरी एंडरसन की जमकर खबर ली. 19वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए, आखिरी ओवर करने एंडरसन आए हैं, पहली गेंद पर वाइड फिर 1 छक्का और 2 चौके

कोरी एंडरसन ने कीरोन पोलार्ड को 19वें ओवर की पहली गेंद पर एबी डिविलियर्स के हाथों लपकवा दिया. मुंबई का पांचवां विकेट 178 रन पर गिरा. कीरोन पोलार्ड ने केवल पांच रन बनाए

मोहम्मद सिराज कर रहे हैं 18वां ओवर. रोहित शर्मा ने तीसरी गेंद को मिड विकेट पर छक्के के लिए उठा दिया. ये 95 मीटर का छक्का था. लेकिन इसके बाद सिराज की शानदार वापसी, हर गेंद ठिकाने पर गिरी, उसी का नतीजा है कि छक्का पड़ने के बाद भी 11 रन बने

क्रुणाल पांड्या हुए रन आउट, मुंबई का चौथा विकेट गिरा, रोहित दो रन लेना चाहते थे लेकिन शायद दो रन थे नहीं थे, वोक्स का अच्छा थ्रो और पांड्या आउट, पांड्या ने 15 रन बनाए, नए बल्लेबाज पोलार्ड

उमेश अपना तीसरा ओवर करने आए, पहली दो गेंद पर रोहित ने चौका और छक्का जड़ा और इसके बाद क्रुणाल ने भी लेग साइड में चौका लगाया, उमेश के इस ओवर में 15 रन बने, मुंबई फिर से 200 रन बनाने के करीब

रोहित शर्मा ने 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाया. उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए. रोहित शर्मा ने टीम को खराब शुरुआत से तो उबार लिया है. अब उनकी कोशिश होगी मजबूत स्थिति में पहुंचाने की. वह अपने मिशन में कामयाब होते दिख रहे हैं

क्रुणाल पांड्या ने युजवेंद्र चहल (13.3 ओवर) पर लांग ऑन पर छक्का लगाया, पांड्या लंबे समय से बड़े शॉट की कोशिश कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे लेकिन इस बार गेंद उनके रडार पर गिरी और बाहर गई, हालांकि इसके बाद भी चहल ने अच्छा ओवर किया

आखिरकार लुइस आउट, कोरी एंडरसन ने लुइस को डिकॉक के हाथों कैच आउट करवाया, लुइस फिर से बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी, डि कॉक का अच्छा कैच, पीछे भागते हुए ऊंची कैच, लुइस ने गेंद पर 65 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए फ

लुइस की तूफानी पारी जारी है, चहल के दूसरे ओवर में उन्होंने 2 छक्के जड़े, एक लेग साइड में तो दूसरा लॉग ऑन की दिशा में, महंगा ओवर

8.4 ओवर में युजवेंद्र चहल पर एविन लुइस ने मिडविकेट पर छक्का लगाकर अपने 50 रन पूरे किए, एविन लुइस ने 34 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, लुइस को इस बार बड़ी पारी खेलने पर ध्यान देना होगा, पिच बिल्कुल सपाट है

आठवें ओवर में वाशिंगटन सुंदर आए, लेकिन दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा ने मिडविकेट पर छक्का लगाकर पिछले ओवर की कसर निकाल ली, उसके बाद आखिरी गेंद पर लुइस ने लेग साइड में चौका जड़ा

सातवें ओवर में मोहम्मद सिराज फिर आए हैं गेंदबाजी पर. शुरुआती चार गेंदों पर केवल तीन सिंगल्स आए हैं. इस ओवर में केवल तीन रन मिले. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बढ़िया ओवर, सिराज ने इस ओवर लगातार कसी हुई गेंदबाजी की, पेस में विविधता दिखाई

पावरप्ले खत्म, मुंबई का स्कोर 60/2, पहली 2 गेंद पर विकेट गिरने के बाद मुंबई ने शानदार वापसी की, रोहित और लुइस ने आरसीबी के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया, खासकर लुइस, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की

एविन लुइस ने सिराज खान (4.1 ओवर) की पहली गेंद पर छक्का लगाया. ये शॉट भी स्कवायर लेग पर गया, चौथी गेंद पर वाइड के 5 रन इस बार गलती डीकॉक की थी आसान मौका था और अगली गेंद पर थर्डमैन की दिशा में चौका

चौथे ओवर में वाशिंगटन सुंदर आए हैं. पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाकर स्वागत किया, वाशिंगटन सुंदर की चौथी गेंद पर एविन लुइस ने गैप में से निकालते हुए चार रन के लिए गेंद निकाली. अगली गेंद पर एक और चौका गया, अगली गेंद पर 5 रन वाइड के और अगली गेंद फिर लेग साइड में और फिर चौका, सुंदर के पहले ओवर में 19 रन बनें

क्रिस वोक्स आए है दूसरा ओवर लेकर, वोक्स की गेंद पर लुइस ने शानदार छक्का जड़ा, वोक्स का पहला ओवर महंगा साबित हुआ, वापसी की कोशिश में मुंबई

उमेश यादव ने पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव को बोल्ड किया, कमाल कर दिया उमेश यादव ने, दूसरी गेंद पर इशान किशन की गिल्लियां उड़ गईं, दो गेंद, दो विकेट, कोई रन नहीं, इससे बढ़िया शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर. कप्तान रोहित शर्मा आए हैं क्रीज पर. टीम को खराब शुरुआत से उबारने की बड़ी जिम्मेदारी आ गई है

मुंबई की प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव, इविन लुईस, रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कायरॉन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, मिशेल मैकक्लेनाघन, मयंक मार्कंडे, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजुर रहमान.

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन: डी कॉक, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कोरी एंडरसन, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, कुलवंत मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, सरफराज खान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया, मुंबई में एक बदलाव, अकिला धनंजय की जगह मिचेल मैक्लेनघन टीम में आए, आरसीबी ने 3 बदलाव, मैकलम, खजोलिया और पवन नेगी बाहर, एंडरसन, सिराज और सरफराज टीम में अंदर

Aanchal Pandey

Recent Posts

TTP ने किया पाकिस्तान के चौकिया पर किया कब्जा तो पाक ने अफगानिस्तान पर कर दिया हमला , मचा हड़कंप

Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्‍तानी सेना ने अफगानिस्‍तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…

9 minutes ago

बचपन में पढ़ने में कैसे थे छोटे से मोदी, स्कूल में कौन करता था उन्हें नोटिस?

पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…

15 minutes ago

गुजरात में आया HMPV का तीसरा मामला, 8 साल का बच्चा हुआ संक्रमित

80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…

29 minutes ago

पहले पॉडकास्ट में भावुक हुए मोदी, बोले-दोस्तों में नहीं दिखी दोस्ती, तू कहने वाला भी नहीं रहा कोई

निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…

40 minutes ago

मकर संक्रांति पर इस तरह करें सूर्य-शनि देव को प्रसन्न, 9 साल बाद बन रहा ये अद्भुत संयोग

मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…

1 hour ago

लोकल ट्रेन में लड़की ने किया अश्लीलता का नंगा नाच, लटके झटके देख भड़के लोग

मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…

1 hour ago