कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके होम ग्राउंड पर पांच विकेट से मात देते हुए इस सीजन की लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में हैदराबाद ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर यूसुफ पठान छक्का जड़ कर टीम को जीत दिलाई. हैदराबाद की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने शानदार पारी खेलते हुए 55 रन बना बनाए. रिद्धिमान साहा ने 24 और शाकिब अल हसन ने 27 रनों की पारी खेली. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन मुकाबलों में से दो में हार का सामना करना पड़ा. इसी जीत के साथ सनराजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में अब पहले स्थान पर पहुंच गया है. हैदराबद के अब 6 अंक हो गए हैं. वहीं कोलकाता अब चौथे नंबर पर आ गई है. उसके अभी भी 2 अंक ही है.
मैच के दौरान मनीष पांडे ने ऐसा शानदार कैच लिया जिसे देख मैदान पर सभी लोग भौचक्के रह गए. मनीष पांडे ने जिस समय कैच पकड़ा वो प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे थे और नीतीश राणा बैटिंग कर रहे थे. राणा ने स्टेनलेक की गेंद को बैकफुट पर कट किया और गेंद बहुत तेजी से निकली. जिसे प्वाइंट पर खड़े मनीष पांडे ने कैच पकड़ने के लिए हवा में छलांग लगाई. एकबार तो गेंद उनके हाथ से लगभग छूट आई. मगर दूसरे ही पल मनीष ने तेजी दिखाते हुए गेंद को पकड़ लिया. ये कैच देखकर स्टेडियम में बैठा हर दर्शक, कमेंटेटर हैरान रह गए. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
VIDEO: हार्दिक पांड्या का ये कैच देखकर आप भी कहेंगे- फिल्डर है या ;सुपरमैन
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…