IPL 2018: RCB और KKR के बीच होने वाला आज का मैच बारिश के कारण हो सकता है रद्द

IPL 2018 के 11वें संस्करण में रविवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले जाने वाल आज का मैच को रद्द किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडन गार्डन कोलकाता में हो रही बारिश के चलते ऐसा किया जा सकता है.

Advertisement
IPL 2018: RCB और KKR के बीच होने वाला आज का मैच बारिश के कारण हो सकता है रद्द

Aanchal Pandey

  • April 8, 2018 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) के 11वें संस्करण में रविवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले जाने वाल आज का मैच को रद्द किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडन गार्डन कोलकाता में हो रही बारिश के चलते ऐसा किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार शाम को कोलकाता में तेज बारिश हो सकती है. बारिश के कारण शनिवार को भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों अभ्यास नहीं कर पाए थे. दोनों ही टीमों का यह सीजन का पहला मुकाबला है. एक तरफ विराट कोहली आरसीबी की अगुवाई करेंगे तो दूसरी ओर दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ग्राउंड पर उतरेंगे. ऐसे में दोनों ही टीमें सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी.

इन दोनों टीमों पर नजर डाले तो दिनेश कार्तिक पर दबाव रहेगा. क्योंकि केकेआर ने उनको अपनी टीम में शामिल करने के साथ-साथ कप्तान भी बनाया है. ऐसे में उनके उपर टीम को जीताने का पूरा दबाव रहेगा. केकेआर के प्लस प्वाइंट होगा कि मैच उनके होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. वहीं विराट कोहली के लिए मुकाबला ज्यादा कठिन नहीं होगा. विराट कोहली पहले से ही टीम के कप्तान है और खिलाड़ियों की भूमिका को ठीक से जानते ही नहीं बल्कि बखूबी उपयोग भी करते हैं. कोलकाता को लीग की शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका लग चुका है. आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट की वजह से कोलकाता के लिए इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में उनके हमवतन मिशेल जॉनसन पर टीम की गेंदबाजी का भार होगा. स्टार्क की जगह टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड के टॉम कुरेन को टीम में शामिल किया है. उनके आने से टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिली है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स  : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, , शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरू डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरेन.  कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन.

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डी कॉक, मोहम्मद सिराज, कोरी एंडरसन,  मनन वोहरा, पवन नेगी, टिम साउदी, कुलवंत खेजरोलिया, अनिकेत चौधरी, पवन देशपांडे, अनिरूद्ध अशोक जोशी, कोलिन डी ग्रांडहोम, मुरुगन अश्विन, पार्थिव पटेल, मोइन अली, मनदीप सिंह.

IPL 2018: Kings XI Punjab vs Delhi Daredevils, 2nd Match Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

शाहिद अफरीदी के बाद अब शोएब अख्तर ने अलापा कश्मीर का राग, बोले- घाटी को आजाद देखना चाहता हूं

Tags

Advertisement