INX Media Case P Chidambaram: आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम पर शिकंजा कस गया है. इस मामले में सीबीआई को कानून मंत्रालय की तरफ से पी. चिदंबरम के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी मिल गई है. आईएनएक्स मीडिया मामले में पी. चिदंबरम को दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली हुई है. यह मामला 2007 का है, जब पी. चिदंबरम वित्त मंत्री थे. यह मामला इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी के आईएनएक्स मीडिया को कथित रूप से फायदा पहुंचाने से जुड़ा है, जिसमें पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की भूमिका थी.
नई दिल्लीः आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के सीनियर नेता और यूपीए सरकार के समय वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कानून मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को इस मामले में पी. चिदंबरम के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी मिल गई है. इस मामले में सीबीआई ने दिल्ली हाई कोर्ट से पी. चिदंबरम को कस्टडी में लेकर पूछताछ करने की इजाजत मांगी है. दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है और कोर्ट ने चिदंबरम के खिलाफ अपना फैसला सुरक्षित रखा है. इस मामले की सुनवाई पिछले महीने की 25 तारीख को हुई थी, जिसमें सीबीआई की ओर से पेश सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा चिदंबरम को अग्रिम जमानत दिए जाने का विरोध किया था. मालूम हो कि पी. चिदंबरम को एयरसेल-मैक्सिस मामले में भी आरोपी है और यह मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है. हालांकि पी. चिदंबरम अपने ऊपर लगे आरोपों से हमेशा इनकार करते आए हैं.
PM Narendra Modi in Jammu Kashmir: श्रीनगर में छात्रों से बोले पीएम मोदी- आतंकवाद की कमर तोड़ देंगे