नई दिल्लीः खालिस्तान आतंक न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के लिए एक चुनौती बन गया है। अब अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल ने खालिस्तानी आतंकी करणवीर सिंह पर कारवाई शुरू कर दी है। उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। उस पर हत्या, एक्सप्लोसिव एक्ट, टेरर फंडिग, आतंकी साजिश रचने और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। खबरों के मुताबिक वह पाकिस्तान में छुपा हुआ है और आईएसआईएस के साथ मिलकर देश विरोधी ( भारत ) गतिविधि में शामिल है।
आतंकी करणवीर सिंह को जानिए
खालिस्तानी आतंकी करणवीर पंजाब के कपूरथला का रहने वाला है। करणवीर सिंह भारत से फरार होकर पाकिस्तान में इस वक्त छुपा हुआ है। वह सीनियर आतंकी वाधाव सिंह और हरविंदर सिंह का सबसे खास और करीबी माना जाता है। वहीं वाधावा सिंह और रिंदा भी भारत से फरार है होकर पाकिस्तान में छुपा हुआ है।। दोनों के उपर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईएस के साथ मिलकर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है। साथ ही टेरर एक्टिविटी का जाल भी भारत में फैला रहा हैं।
इंटरपोल ने शेयर किया नोटिस
इंटरपोल के द्वारा शेयर किए गए नोटिस में आतंकी करणवीर की निजी जानकारी भी बताई गई है। नोटिस में उसके जन्म स्थान से लेकर जन्म तिथी तक बताई गई है।। नोटिस के अनुसार उसका उम्र 38 साल बताया गया है। वहीं नोटिस मे उसकी नागरिकता भारत लिखा गया है और जन्म स्थान पंजाब के कपूरथला बताया गया है।
वहीं खालिस्तानी आतंकियों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी से लेकर पंजाब पुलिस की कार्रवाई सोमवार को भी जारी रही। सोमवार को पंजाब पुलिस ने कनाडा में रह रहे आतंकी लखबीर सिंह लंडा उर्फ लंडा हरिके से जुड़े सहयोगियों के 48 ठिकानों छापेमारी का है। इससे पहले लंडा और उसके सहयोगियों से जुड़ा उगाही का मामला सामने आया था
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…